पिछले दिनों में अमरावती सीट पर ‘नोटा’ को मिले थे 5182 वोट
सर्वाधिक 1478 वोट पडे थे मेलघाट क्षेत्र में
अमरावती /दि.1– सन 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में अमरावती संसदीय सीट से चुनाव लड रहे 24 में से एक भी उम्मीदवार को पसंद नहीं करते हुए करीब 5182 मतदाताओं ने ‘नोटा’ का पर्याय चुना था. इसमें ‘नोटा’ को सर्वाधिक 1478 वोट मेलघाट तथा सबसे कम 588 वोट अचलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पडे थे. वहीं इस बार भी ‘नोटा’ यानि ‘नन ऑफ अबाउ’ के चिन्ह का पर्याय मतदाताओं के लिए उपलब्ध रहेगा.
बता दें कि, ‘नोटा’ यह वैध मतदान का हिस्सा है और वर्ष 2014 के चुनाव से ‘नोटा’ का मतदान प्रक्रिया में प्रयोग करना शुरु किया गया है. यानि इस चुनाव में ‘नोटा’ का प्रयोग करने का तीसरा अवसर रहेगा. सन 2019 के चुनाव में अमरावती संसदीय सीट से 24 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे और उस चुनाव में कुल 18 लाख 30 हजार 561 मतदाताओं में से 1 लाख 12 हजार 385 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. जिसमें से 11 लाख 7 हजार 63 वोट वैध पाये गये थे. अमरावती संसदीय सीट में शामिल कुल 6 विधानसभा क्षेत्रों में 5 हजार 182 मतदाताओं ने ‘नोटा’ पर्याय को चुनते हुए अपना वोट डाला था, जो कुल मतदान का 0.56 फीसद था. जिसके चलते उस चुनाव में 24 में से सातवे स्थान पर ‘नोटा’ पर्याय को वोट मिले थे.
उल्लेखनीय है कि, यद्यपि मतगणना में ‘नोटा’ को मिले वोट ग्राह्य नहीं माने जाते, लेकिन इसके बावजूद चुनाव में ‘नोटा’ को होने वाले मतदान को वैध माना जाता है. साथ ही यदि किसी निर्वाचन क्षेत्र में हुए कुल मतदान में से 51 फीसद वोट नोटा के पक्ष में पडते है, तो कुछ स्थिति में ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को निरस्त करते हुए नये सिरे से चुनाव करवाने का प्रावधान होता है.
* मेलघाट में सबसे ज्यादा, अचलपुर में सबसे कम
विगत लोकसभा चुनाव में ‘नोटा’ चुनाव चिन्ह का अमरावती संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक प्रयोग मेलघाट विधानसभा क्षेत्र मेंं हुआ. जहां नोटा को 1478 वोट मिले. वहीं अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में नोटा को सबसे कम यानि केवल 588 वोट मिले थे. इसके अलावा अमरावती मेें 931, बडनेरा में 919, दर्यापुर में 666 व तिवसा में 600 वोट ‘नोटा’ के हिस्से में आये थे.
* किस विधानसभा क्षेत्र में ‘नोटा’ को कितने वोट?
विधानसभा क्षेत्र वोट
बडनेरा 919
अचलपुर 588
मेलघाट 1478
दर्यापुर 666
तिवसा 600
अमरावती 931