
परतवाडा प्रतिनिधि/ १७– कोरोना की पाश्र्वभूमि पर आवश्यक खबरदारी व परमिशन लेकर विवाह या स्वागत समारोह आयोजित कर ना आवश्यक होते हुए भी अचलपुर के ताजनगर हिरापुर में १५ सितंबर को किसी भी प्रकार की परमिशन लिये बगैर व आवश्यक खबरदारी का पालन न करते हुए विवाह पश्चात आयोजित किये गये रिसेप्शन निमित्त अचलपुर पुलिस ने सरायपुरा के शे. कम्मू शे. रहीम (३५) पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है.
कोरोना की पाश्र्वभूमि पर जिलाधिकारी व्दारा निकाले गये आदेश के अनुसार अचलपुर पुलिस ने १५ सितंबर को ताजनगर हिरापुर के शे. कम्मू शे. रहीम को किसी भी प्रकार की परमिशन लिये बगैर भतीजे की शादी का रिसेप्शन आयोजित कर भीड जमा की थी. इस समय सामाजिक अंतर न रखते हुए, मुंह पर मास्क न लगाने आदि बातें दिखाई देने पर शे. कम्मू शे. रहीम के खिलाफ दफा १८८, २६९, २७० के तहत अपराध दर्ज किया गया.