अमरावती

राष्ट्रमाता जिजाउ जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कोरोना योध्दाओं का सत्कार

संभाजी ब्रिगेड का आयोजन

दर्यापुर प्रतिनिधि/दि.13 – स्थानीय संभाजी ब्रिगेड द्बारा राष्ट्रमाता जिजाउ जन्मोत्सव का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर संभाजी ब्रिगेड द्बारा ग्रामीण अस्पताल व पुलिस स्टेशन यहां पर राष्ट्रमाता जिजाउ की प्रतिमा का पूजन कर कोरोना काल में अपनी सेवाए प्रदान करनेवाले शहर के शासकीय डॉक्टर, नर्स व स्वास्थ्य कर्मचारी तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारियों का जिजाउ चरित्र भेट स्वरूप प्रदान कर कोरोना योध्दा के रूप में सत्कार किया गया. हर साल संभाजी ब्रिगेड के कार्यकर्ता दर्यापुर से बडी संख्या में जिजाउ सृष्टि सिंदखेड राजा यहां पहुंचकर राष्ट्रमाता जिजाउ का अभिवादन करते है.
किंतु इस साल कोरोना की पार्श्ववभूमी पर सिंदखेड राजा जाना संभव नहीं था. जिसमें संभाजी ब्रिगेड जिला प्रमुख शुभम पाटिल शेरकर के मार्गदर्शन में जिजाउ पूजन कर कोरोना योध्दा के रूप में डॉ.संतोष डाबेराव वैद्यकीय अधीक्षक उपजिला अस्पताल दर्यापुर, थानेदार प्रमेश आत्राम, एपीआय सचिन जाधव, पीएसआय रवि किरण खंदारे, पीएसआय नितनवरे, पुलिस कर्मी शीतल जाधव, प्रतिमा लुगे, वृषाली वालसे, पोर्णिमा गिरी, पुलिस कर्मी बजरंग इंगले, शरद सारसे, डॉ. गुंजन गुल्हाने, डॉ. जाधल व उपस्थित मान्यवरों का सत्कार किया गया. इस समय संभाजी ब्रिगेड सचिव नितेश मोरे, शहराध्यक्ष कौस्तुंभ पानझडे, संगठक अमर धोटे, पुर्वेश शेरकर, कार्याध्यक्ष अभय भारती, गजानन इंगले, वेदांत खाडे, रोहित राउत, रूषि कणसे, सुजल गावंडे, मोहित राउत, जयंत गाडेकर, शुभम वानखडे, मेहेर झनवर, अभिराज गावंडे उपस्थित थे.

Back to top button