‘ट्राईबल’ की अंग्रेजी भाषी नामांकित शाला चयन को मान्यता
सन 2021-22 के शैक्षणिक वर्ष का नियोजन हुआ तय
* आदिवासी बच्चों के प्रवेश का रास्ता खुला
अमरावती/दि.7- आदिवासी विकास विभाग के अमरावती अपर आयुक्त अधिनस्थ अंग्रेजी माध्यमवाली नामांकित निवासी शालाओं के चयन को मान्यता प्रदान की गई है. जिसके चलते सन 2021-22 के शैक्षणिक सत्र में आदिवासी विद्यार्थियों के प्रवेश का रास्ता खुल गया है. अमरावती एटीसी अंतर्गत 40 नामांकित शालाओं में 13 हजार 921 विद्यार्थी प्रवेशित है.बता दें कि, विगत दो वर्षों से कोविड संक्रमण के चलते सभी शालाएं व छात्रावास बंद पडे है. ऐसे में अंग्रेजी माध्यमवाली नामांकित निवासी शालाओं ने भी विद्यार्थियों को प्रवेश देने से इन्कार कर दिया था. किंतु अब सरकारी आदेश जारी होने के चलते आदिवासी विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम की नामांकित शालाओं में प्रवेश करने व संस्था का चयन करने को मान्यता मिल गई है. वहीं चार नामांकित शालाओं के औसत कामकाज को देखते हुए आदिवासी विद्यार्थियों की पढाई और परीक्षा के गुणांकन में कमी जैसे मानकों के चलते उनकी मान्यता को रद्द कर दिया गया है. जिनमें धारणी प्रकल्प अंतर्गत 1, अकोला प्रकल्प अंतर्गत 1 तथा किनवट प्रकल्प अंतर्गत 2 शालाओं को समावेश है.
नये शासनादेश के अनुसार अंग्रेजी माध्यमवाली नामांकित शालाओं के चयन व प्रवेश की प्रक्रिया निश्चित की जायेगी. सरकार द्वारा इसके लिए गाईडलाईन तय की गई है. जिसके अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
* प्रकल्पनिहाय शालाओं को मान्यता
धारणी – 5
अकोला – 5
पुसद – 1
पांढरकवडा – 5
किनवट -13
कलमनुरी – 7
औरंगाबाद – 4