अमरावती

महाराष्ट्र कामगार विकास संगठन को मान्यता

कामगार आयुक्त के साथ सफल चर्चा

अमरावती/दि.21 – नांदगांव पेठ में पंचतारांकीत औद्योगिक वसाहत में कार्यरत महाराष्ट्र कामगार विकास संगठन को कामगार उपायुक्त ने मान्यता दी है. जिसके कारण संगठन ने आनंद व्यक्त किया है.
महाराष्ट्र कामगार विकास संगठन नांदगांव पेठ एमआयडीसी में कार्यरत है. एमआयडीसी में कंपनी के शाखा का निर्माण बालेश्वर सिनफॅब एल.एल.पी. नांदगांव पेठ में चार माह पूर्व किया गया था. संगठन का तथा औरंगाबाद का विधायक प्रदीप जयस्वाल, महाराष्ट्र सचिव रामकिसन शेलके पाटिल, संगठन के उपाध्यक्ष गणेशराव तथा घोरपडे के मार्गदर्शन में महेन्द्र कुमार गाडेे की महाराष्ट्र कामगार विकास संगठन की स्थापना हुई.
इस दौरान संगठन की स्थापना होने से लेकर विविध कामगार की समस्या की मांग के लिए समय समय पर कामगार उपायुक्त अमरावती व तथा सरकारी कामगार अधिकारी अमरावती से संगठन की मान्यता संबंध में चर्चा शुरू थी. इसके बाद आज व्यवस्थापन व कामगार संगठन में सकारात्मक चर्चा हुई. इसके बाद कामगार उपायुक्त के माध्यम से संगठन के सदस्य को कारखाने द्वारा कायमस्वरूपी पत्र दिया गया. इस काम के लिए मिलन तायडे, सुदर्शन थोरात, भुनेश्वर ठाकरे, लोकेश सावंत, प्रवीण सरकट्रे संदीप साबले, मोहेकर, प्रमोद सरकटे, मनोज माने, लक्ष्मण विजयकर, सूरज शेंदरे, सागर थोरात, प्रतिक थोरात, विशाल कालबांडे आदि ने सहयोग किया.

Back to top button