* चर्चा के बाद आजाद समाज पार्टी के प्रयासों को मिली सफलता
अमरावती/दि.22– वर्धमान कॉलेज ऑफ फार्मेसी के 14 छात्र 20 नवंबर से अमरावती में संयुक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा विभाग कार्यालय पर भूख हडताल पर बैठे थे. मंगलवार को एक बार फिर संयुक्त निदेशक के साथ आजाद समाज पार्टी के प्रतिनिधि मंडल, छात्रों और अभिभावकों के समक्ष तीन घंटे तक चर्चा हुई. कारंजा लाड का यह कॉलेज डॉ. बाबासाहब आंबेडकर तकनीकी विश्वविद्यालय, रायगढ से संबंध्द है, कुलपति, रजिस्ट्रार डॉ. भगवान जोगी एवं निदेशक, सचिवालय मुंबई से दूरभाष पर विस्तृत जानकारी दी गई और कॉलेज कैसे बच्चों का शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण कर रहा है और शैक्षणिक क्षति पहुंचा रहा है, यह बताया गया. सह निदेशक डॉ. मानकर को संबंधित मांग पर विचार कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. डॉ. मानकर ने अनशनकारी विजय कराले, रोहित शेलोकर, पांडुरंग बाराटे, ओम मोरे, काजल अडे, वेदिका दहिबाते, अशंदा पोरे, साक्षी जाधव, श्रुति गौतम, पायल फुले, मानिका काले, जान्हवी जोंधरकर, कल्याणी अरेकर और कृतिका जागदंड की कार्रवाई करने के संदर्भ में लिखित आश्वासन दिया है. दस दिन के अंदर पत्र दे दिया जायेगा. पत्र के अनुसार वर्धमान कॉलेज ऑफ फार्मेसी, करंजा लाड इस कॉलेज संबंधित पूरी संभावना है कि मान्यता रद्द कर दी जायेगी.
इस अवसर आजाद समाज पार्टी के किरण गुडधे, सनी चव्हाण, रवि हजारे, मिर्जा अन्सार बेग, संजय गडलिंग, वंदना बोरकर, मीना नागदिवे, ज्योती बोरकर, वासुदेव पात्रे, लक्ष्मण चाफलकर, हरीश मेश्राम, अशोक इंगोले, भगवान दांडेकर के साथ आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.