
* शिरखेड पुलिस थाना क्षेत्र की घटना
शिरखेड/दि.29– उधार दिये पैसे वापिस मांगने पर संबंधित व्यक्ति पर सिरफेरे ने अपने पांच अन्य साथियों के साथ हमला कर घायल कर दिया. साथ ही घर के सामने खडी कार की भी तोडफोड कर दी. यह घटना शिरखेड थाना क्षेत्र में आने वाले खोपडा ग्राम में घटित हुई. इस घटना से गांव में तनावपूर्ण वातावरण निर्माण हो गया था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कुछ ही घंटों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक हमले में घायल व्यक्ति का नाम प्रवीण लांडे है. जबकि गिरफ्तार आरोपियों के नाम विजय रामराव नांदणे (48), सोहिम विजय नांदणे (18), राजीव श्यामराव नांदणे (34), शुभम नामदेव पाचारे, जय संजय नांदणे (25), संजय रामराव नांदणे (50) है. बताया जाता है कि, जख्मी प्रवीण लांडे ने कुछ दिन पूर्व मुख्य आरोपी विजय नांदणे को 500 रुपए उधार दिये थे. उधार दिये पैसे विजय नांदणे वापिस नहीं दे रहा था. 27 अप्रैल को जब विजय गांव के पानठेले पर खडा था, तब प्रवीण लांडे ने सबके सामने उससे उधार दिये हुए पैसों की मांग की. सबके सामने पैसे मांगने पर विजय नाराज हो गया और अपने साथियों के साथ मिलकर प्रवीण के घर पर हमला कर दिया. इस हमले में घर के सामने खडी कार की भी तोडफोड कर दी. प्रवीण ने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया, तब आरोपियों ने उस पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया. इस हमले में प्रवीण के पैर पर रॉड से कई वार किये गये. जिससे उसका पैर फ्रैक्चर हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही शिरखेड के थानेदार सचिन मुले पाटिल अपने दल के साथ खोपडा ग्राम पहुंच गये. पुलिस ने जख्मी प्रवीण को सरकारी अस्पताल में भर्ती किया. प्रवीण की शिकायत पर पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.