अमरावती
जलजीवन मिशन के तहत जलापूर्ति योजना को मान्यता दें
युवा स्वाभिमान के कार्यालयीन सचिव उमेश ढोणे ने दिया निवेदन
अमरावती/ दि.11 – जलजीवन मिशन अंतर्गत जिले के जलापूर्ति योजना को मान्यता दी जाए, इस आशय की मांग को लेकर सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के माध्यम से युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यालयीन सचिव उमेश ढोणे ने प्रधान सचिव संजीव जयस्वाल को निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया है कि, 156 गांव प्रादेशिक जलापूर्ति योजना, दर्यापुर, अंजनगांव, भातकुली में 144 गांवों के सुधारित कार्यों, बारलिंगा व 14 गांव जलापूर्ति योजना सहित अन्य जलापूर्ति योजना को जल मिशन योजना के तहत मान्यता देने की मांग की गई. इस समय अभिषेक कृष्णा, अभय महाजन आदि उपस्थित थे.