आयटीआय के ८९ उम्मीदवारों का सुझुकी मोटर कंपनी में चयन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.११ – अमरावती के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में ९ दिसंबर को सुझकी मोटर गुजरात प्रा. लि. की ओर से रोजगार भर्ती सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस भर्ती सम्मेलन में अमरावती जिले से आयटीआय उत्तीर्ण हुए १७४ उम्मीदवार उपस्थित थे. इन उम्मीदवारों में ८९ लड़को का सुझुकी मोटर कंपनी में चयन हुआ.जिसके कारण यह संस्था जिले के लिए अभिनंदनीय रही है.
इस रोजगार भर्ती सम्मेलन में जिला व्यवसाय शिक्षा व प्रशिक्षण अधिकारी के.एस.विसाले, आयटीआय के प्राचार्य देशमुख तथा बी.टी. आर. आय के सहायक प्रशिक्षणार्थी सल्लागार गुढ मॅडम, कांबले, पन्नासे मॅडम, आयटीआय निदेशक उपस्थित थे.
उसी प्रकार शेगोकार ने कंपनी में चयन हुए उम्मीदवारों का अभिनंदन किया है. चयन हुए सभी ८९ उम्मीदवारों को लेकर जाने के लिए नि:शुल्क बस की व्यवस्था की गई है. जिले के सभी आयटीआय प्राचार्य का रोजगार सम्मेलन सफल बनाने के लिए सहयोग रहा.