अमरावती

एक साथ सभी स्कूल बंद के निर्णय का पुनर्विचार करें

आप के नेता नितीन गवली की मांग

चांदुर रेल्वे दि.14 – राज्य के बड़े शहरों में कोरोना ने हाहाकार मचाया है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का फैलाव कम मात्रा में दिखाई ेद रहा है. ऐसे समय में राज्य सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर होटल, मॉल,सिनेमागृह 50 प्रतिशत अनुमति की शर्त पर स्कूल शुरु करने की अनुमति दें, ऐसी मांग आम आदमी पार्टी के विदर्भ संगठन मंत्री व पालक नितिन गवली द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में की है.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य के सभी स्कूल 15 फरवरी तक बंद करने के सरकारी निर्णय को सर्वत्र विरोध किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या रहने से छात्र की ऑनलाईन पढ़ाई बाधित हो रही है. गत डेढ़ वर्ष से ऑनलाईन पढ़ाई से छात्रों का नुकसान हो रहा है. अनेक जटिल विषय छात्रों की समझ में ऑनलाईन नहीं आते. डेढ़ साल बाद स्कूल शुरु होने पर बच्चों में खुशी दिखाई दीथी. बच्चे खुली हवा में सांस ले रहे थे. लेकिन यह खुशी एक माह की ही रही. फिर से स्कूल बंद किए गए. अनेक गांव में कोविड का फैलाव नगण्य रहते हुए भी स्कूल बंद करने का सरकार द्वारा लिया गया निर्णय गलत है, ऐसा नितीन गवली ने कहा. इसलिए ऑनलाईन शिक्षा शुरु करने की बात करते हुए सरकार छात्र व पालकों को गुमराह न करें, क्योंकि वह बच्चों के भविष्य का सवाल है. इसलिए मॉल, होटल, सिनेमाघरों की तरह 50 प्रतिशत उपस्थिति के नियम लगाकर ग्रामीण क्षेत्र की स्कूल शुरु रखने की अनुमति दे,ऐसी मांग आम आदमी पार्टी के नेता,पूर्व न.प. उपाध्यक्ष नितीन गवली ने की है.

Related Articles

Back to top button