अमरावती

अखिल भारतीय कमेटी की पुर्नरचना

मुकूल वासनिक का कद बढा

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१२ – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पुर्नरचना की गई. जिसमें राज्य के कद्दावर नेता मुकूल वासनिक का कद बढा. उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव पद पर तथा कांग्रेस कार्यसमिति के सह जनरल सेक्रेटरी पद पर कायम रखा गया और उन्हें मध्यप्रदेश का प्रभारी बनाया गया. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा ६ प्रमुख नेताओं को मुख्य जवाबदारियां दी गई थी. जिनमें मुकूल वासनिक का समावेश है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी द्वारा ६ जवाबदार नेताओं के नाम की घोषणा प्रसिद्धी पत्र द्वारा की गई. जिनमें ए. के अॅटोनी, अहमद पटेल, अंबिका सोनी, के.सी वेणूगोपाल, मुकूल वासनिक व रणदीपसिंग सुरजेवाला का समावेश है. इसके अलावा २२ सदस्यीय कार्यसमिति में भी मुकूल वासनिक को रखा गया है.

Back to top button