अमरावती / दि. 8– अभियांत्रिकी तथा आईआईटी में प्रवेश के लिए आवश्यक संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई में इस बार 12 लाख 30 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने पंजीयन करवाया है. महाराष्ट्र से सबसे अधिक 1 लाख 62 हजार विद्यार्थी आगामी जनवरी में होने वाली परीक्षा में बैठेंगे. 24 जनवरी और 1 फरवरी के बाद अप्रैल में परीक्षा का दूसरा चरण होगा. पंजीयन कराने वाले विद्यार्थियों में 4 लाख 6 हजार लडकियां है. यह जानकारी पंजीयक संस्था ने दी और बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में करीब 3.7 लाख परीक्षार्थी बढ गए हैं. हिंदी परीक्षार्थियों की संख्या 40 हजार, गुजराती की 16 हजार, तमिल की 14 हजार और बंगाली की 8 हजार से अधिक है.