अमरावती दि.17 – वर्तमान रबी सीजन में संभाग का बुआई औसत एक रिकार्ड रहा है. पांच जिलों में अनुमानित क्षेत्र की तुलना में 120 प्रतिशत पर रबी की बुआई हुई है. कृषि सहसंचालक कार्यालय की इस माह के दूसरे सप्ताह की रिपोर्ट के अनुसार संभाग मेें 6 लाख 46 हजार 76 हेक्टेयर पर रबी की बुआई अनुमानित थी. इसकी तुलना में 7 लाख 72 हजार 272 हेक्टेयर पर याने लगभग 120 प्रतिशत क्षेत्र पर बुआई हुई है. संभाग में सर्वाधिक 142.72 प्रश बुआई बुलढाणा जिले में हुई है. जबकि संभागीय मुख्यालय अमरावती जिले में 108 प्रतिशत, वाशिम में 114 प्रश, यवतमाल में 118 प्रश तथा अकोला जिले मेें सबसे कम 103 प्रश बुआई हुई है.
* बुलढाणा में सर्वाधिक
संभाग में सर्वाधिक बुआई बुलढाणा जिले में हुई है. यहां अपेक्षित 1,78,436 हेक्टे. में से 2,54,667.90 हेक्टे. पर बुआई हुई है. जबकि सबसे कम बुआई अकोला जिले में हुई है. यहां 1,07,975.99 हेक्टेयर क्षेत्र पर बुआई अपेक्षित थी, जिसमें से 1,11,233.60 हेक्टे. पर हुई. अमरावती जिले में अपेक्षित 1,45,181.45 हेक्टे. की तुलना में 1,56,746 हेक्टे, वाशिम जिले में अपेक्षित 82,166.04 हेक्टे. में से 93,950.60 हेक्टे. पर, यवतमाल जिले में अपेक्षित 1,32,316.63 हेक्टे. में से 1,55673.45 हेक्टे. पर बुआई हो चुकी है.
* 5.90 लाख हेक्टे. पर चना
संभाग के पांचों जिलों में मानसून सीजन में शानदान बारीश के चलते खेत जमीन में नमी है. उसी प्रकार सिंचाई विभाग ने भी खेतों को पानी मुहैया कराने के लिए नियोजन किया है. जिस वजह से रबी की फसलोें से किसानों को काफी उम्मीदें हैं. रबी में किसानों की पहली पसंद चने की फसल है. संभाग में 4,49,796.28 हेक्टेयर क्षेत्र पर चने की बुआई का अनुमान था. जिसमें से 5,90,229 हेक्टेयर (131 प्रश) पर बोया गया है. इसके अलावा किसानों ने जवार, गेहूं, मका आदि को भी तरजीह दी है.
* अमरावती में घटा, अन्य जिलों में बढा
पिछले वर्ष संभाग का औसत बुआई क्षेत्र 110 प्रतिशत था. इस वर्ष यह औसत 10 से बढा है. लेकिन अमरावती जिले में यह औसत 3 प्रश से घटा है. जबकि अन्य 4 जिलों में यह प्रश बढा है. बुआई क्षेत्र बुलढाणा जिले में सर्वाधिक 24.29 प्रश, अकोला जिले में 10 प्रश तथा वाशिम और यवतमाल में 7-7 प्रतिशत वृद्धि हुई है.
* संभाग में जिला निहाय बुआई (हेक्टेयर में)
जिला अपेक्षत क्षेत्र प्रत्यक्ष बुआई प्रतिशत गत वर्ष का प्रतिशत
अमरावती 1,45,181.45 1,56,746.00 108.00 111.00
अकोला 1,07,975.99 1,11,233.60 103.00 93.00
बुलढाणा 1,78,436.00 2,54,667.90 142.72 118.43
वाशिम 82,166.04 93,950.60 114.00 107.00
यवतमाल 1,32,316.63 1,55,673.45 118.00 111.00
कुल 6,46,076.11 7,72,272.00 120.00 110.00