अमरावती

कल रिकॉर्ड ब्रेक 59,921 टीके लगे

भय बिनु होई न प्रीत...

  • कोविड टीकाकरण केंद्रों पर फिर उमडने लगी भीड

  • शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण ने फिर पकडी रफ्तार

  • नये स्ट्रेन के खतरे की वजह से लोगबाग अब हो रहे जागरूक

अमरावती/दि.2 – विगत जून-जुलाई माह के बाद जैसे-जैसे कोविड संक्रमितों की संख्या घटनी शुरू हुई थी, वैसे-वैसे लोगबाग कोविड टीकाकरण को लेकर काफी हद तक उदासीन हो गये थे और टीकाकरण केंद्रों पर काफी हद तक सन्नाटा देखा जाने लगा था. किंतु अब जैसे ही कोविड वायरस के ओमीक्रोन नामक नये वायरस के खतरे की जानकारी सामने आयी, तो लोगों में भय की लहर व्याप्त होने के साथ ही अपने आप टीकाकरण को लेकर जागरूकता आनी शुरू हो गई. जिसके परिणामस्वरूप अब एक बार फिर टीकाकरण केंद्रों पर नागरिकों की कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का डोज लगवाने के लिए जबर्दस्त भीडभाड दिखाई देने लगी है. इसके तहत जहां विगत चार-पांच दिनों से रोजाना होनेवाले टीकाकरण का प्रमाण बढ रहा है. वहीं गत रोज बुधवार 1 दिसंबर को शहर सहित जिले में रिकॉर्ड ब्रेक टीकाकरण हुआ और एक ही दिन के दौरान 59 हजार 921 टीके लगाये गये. जिसमें से मनपा क्षेत्र में 10 हजार 182 व ग्रामीण क्षेत्रों में 49 हजार 739 टीके लगे. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, लंबे समय बाद ग्रामीण क्षेत्रों के टीकाकरण केेंद्रोें पर अच्छी-खासी भीडभाड देखी गई है.
बता दें कि, सरकार द्वारा 30 नवंबर से पहले शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य तय किया गया था. जिसके चलते प्रशासन द्वारा कोविड टीकाकरण को लेकर व्यापक स्तर पर जनजागृति करने के साथ ही हर घर दस्तक अभियान चलाया जा रहा था. जिसके तहत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों के घरों तक जाकर उन्हें कोविड प्रतिबंधात्मक टीका लगाने के बारे में जागरूक करते हुए समझा जा रहा था. किंतु बावजूद इसके टीकाकरण अभियान को अपेक्षित सफलता नहीं मिल पा रही थी. उस समय मनपा क्षेत्र में रोजाना 11 हजार टीके लगाये जाने का लक्ष्य तय किया गया था. लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद रोजाना केवल साढे पांच से छह हजार टीके ही लगाये जा रहे थे, लेकिन नवंबर माह के अंत में जैसे ही कोविड वायरस के नये स्ट्रेन ओमीक्रोन को लेकर जानकारी सामने आयी, वैसे ही कोविड संक्रमण की पिछली दो लहरों को याद करते हुए अमरावती शहर एवं जिले के नागरिकों में भय व हडकंप की लहर व्याप्त हो गई और अब तक टीकाकरण अभियान से मुंह मोडकर बैठे तमाम लोग भी अब खुद होकर टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच रहे है तथा कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का टीका लगवा रहे है. जिससे अचानक ही टीकाकरण अभियान में तेजी आ गई है और टीकाकरण के प्रमाण में उछाल देखा जा रहा है. साथ ही अब अमरावती मनपा क्षेत्र सहित जिले के ग्रामीण इलाकों में भी टीकाकरण का प्रमाण बढ गया है.
जानकारी के मुताबिक गत रोज 1 दिसंबर को अमरावती मनपा क्षेत्र में 10 हजार 182 लोगों ने कोविड वैक्सीन के टीके लगवाये. वहीं जिले के ग्रामीण इलाकों में 49 हजार 739 लोगों ने प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का टीका लगवाया. जिनमें 36 हजार 198 लोगों ने पहला तथा 13 हजार 541 लोगों ने दूसरा डोज प्राप्त किया. पहला डोज लेनेवालों की संख्या को देखते हुए साफ तौर पर पता चलता है कि, ये सभी लोग अब तक कोविड टीकाकरण को लेकर काफी हद तक उदासीन थे और अब कोविड वायरस के नये स्वरूप का खतरा सामने आते ही हडबडाकर खुद को वैक्सीनेट करवा रहे है. ऐसे में यह सवाल बेहद विचलित करता है कि, जिस समय कोविड संक्रमण की दूसरी लहर का कहर जारी रहने के दौरान कोविड टीकाकरण अभियान बडे जोर-शोर से चलाया जा रहा था, तब इन लोगों द्वारा टीकाकरण को लेकर उदासीनता क्यों बरती गई.
जिले में अब तक कोविड वैक्सीन के कुल 25 लाख 55 हजार 3 टीके लगाये जा चुके है. जिसके तहत 16 लाख 93 हजार 787 लोगों ने कोविड वैक्सीन का पहला टीका लगवा लिया है. वहीं इनमें से 7 लाख 61 हजार 216 ने दूसरा डोज भी लगवा लिया है. इसके तहत अचलपुर तहसील में 2 लाख 6 हजार 207, अमरावती में 1 लाख 33 हजार 25, अंजनगांव सुर्जी में 1 लाख 23 हजार 634, भातकुली में 1 लाख 11 हजार 655, चांदूर बाजार में 1 लाख 51 हजार 644, चांदूर रेल्वे में 92 हजार 563, चिखलदरा में 53 हजार 282, दर्यापुर में 1 लाख 57 हजार 429, धामणगांव रेल्वे में 1 लाख 40 हजार 616, नांदगांव खंडेश्वर में 1 लाख 12 हजार 416, तिवसा में 1 लाख 7 हजार 917 तथा वरूड तहसील में 2 लाख 6 हजार 990 टीके लगाये जा चुके है. वहीं अमरावती मनपा क्षेत्र में 6 लाख 33 हजार 464 टीके लग चुके है.

तहसीलनिहाय टीकाकरण की स्थिति

क्षेत्र                      कुल डोज
मनपा                   6,33, 464
वरूड                     2,06,990
अचलपुर               2,06,207
अमरावती             1,33,025
अंजनगांव सुर्जी     1,23,634
भातकुली              1,11,655
चांदूरबाजार          1,51,644
चांदूर रेल्वे             92,563
चिखलदरा             53,282
धारणी                  97,030
मोर्शी                  1,40,616
नांदगांव खंडे.       1,12,416
तिवसा                1,07,917
दर्यापुर                1,57,429
धामणगांव रेल्वे   1,27,131
कुल                     24,55,003

Back to top button