विदर्भ में रेकॉर्ड ब्रेक 11,848 मरीजों के साथ 120 की मौत
विदर्भ की एक्टीव मरीजों की संख्या 87,197 पर
-
नागपुर में 6,489 तथा भंडारा में 1,217 मरीज बढे
अमरावती/दि.10 – विदर्भ में कल शुुक्रवार 9 अप्रैल को नये सिरे से रिकॉर्ड ब्रेक 11 हजार 847 मरीजों के साथ ही लगातार दूसरे दिन 120 मरीजों के मृत्यु की नोंद की गई है. नागपुर में रिकॉर्ड तोड 6 हजार 489 तथा भंडारा जिले में 1 हजार 217 मरीजों की संख्या बढने की नोंद की गई है.
विदर्भ के कुल दैनंदिन मरीज वृध्दि में से 50 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों की नोंद नागपुर में की गई है. विदर्भ में अब तक कुल 5 लाख 54 हजार 42 पॉजिटीव मरीजों की नोंद की गई. अब तक 4 लाख 57 हजार 79 मरीज कोरोना से अच्छे हो जाने से उन्हें कोरोना मुक्त के रुप में छुट्टी दी गई है. फिलहाल विदर्भ में 87 हजार 197 एक्टीव मरीजों पर इलाज शुरु है. अब तक कुल 9 हजार 743 मृतकों की नोंद की गई है. एक्टीव पॉजिटीव मरीजों की संख्या पर नजर डाले तो फिलहाल नागपुर में 49 हजार 347, बुलढाणा 5 हजार 745, अकोला 3 हजार 996, अमरावती 2 हजार 988, यवतमाल 3 हजार 170, चंद्रपुर 4 हजार 227, भंडारा 6 हजार 696, वर्धा 2 हजार 352, वाशिम 2 हजार 19, गोंदिया 3 हजार 464 तथा गडचिरोली में 1 हजार 193 एक्टीव मरीजों पर इलाज शुरु है.
शुक्रवार 9 अप्रैल 2021
जिला मरीज वृध्दि मृत्यु
नागपुर 6,489 64
अमरावती 425 3
यवतमाल 518 11
चंद्रपुर 784 9
वर्धा 424 6
भंडारा 1217 13
गोंदिया 663 4
गडचिरोली 229 1
बुलढाणा 619 4
अकोला 883 2
वाशिम 196 3
कुल 11,847 120