अमरावतीमहाराष्ट्र

नीलेश विश्वकर्मा की नामांकन रैली में रिकॉर्डतोड भीड

चांदुर रेलवे शहर में भव्य रैली

* जगह-जगह हुआ पुष्पवृष्टि कर विश्वकर्मा का स्वागत
चांदुर रेलवे/दि. 29 – धामणगाव विधानसभा क्षेत्र से आज रिकॉर्डतोड भीड के साथ वंचित बहुजन आघाडी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. नीलेश विश्वकर्मा ने नामांकन दाखिल किया. जानकारों ने गैस सिलेंडर की नामांकन रैली को अब तक की सभी नामांकन रैली में सबसे विशाल बताया है. उसी प्रकार जगह-जगह विश्वकर्मा पर फूल बरसाकर किए गए उनके स्वागत और चुनाव में विजय हेतु दी गई शुभकामना का भी अनेक लोगों ने उल्लेख किया.
उल्लेखनीय है कि, युवा लीडर नीलेश विश्वकर्मा सतत दूसरी बार मैदान में उतरे है. वंचित बहुजन आघाडी ने अपने युवा नेता को धामणगांव से मैदान में उतारा है.
* बनया अनूठा रिकॉर्ड
अपना नामांकन पेश करते समय एक और अनूठा रिकॉर्ड बना डाला जब नीलेश विश्वकर्मा की नामांकन रैली में करीब 10 से 12 हजार लोगों ने उपस्थिती दर्शायी और इस भीड़ को देखकर लग रहा था कि मानो यह कोई नामांकन रैली नहीं बल्कि चुनाव पश्चात निकाली विजय रैली हो. इस रैली का जय हिंद प्रसारक मंडल प्रांगण से लेकर पूरे चांदूर रेल्वे शहर में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया साथ ही नीलेश विश्वकर्मा पर फूलों की वर्षा भी की गई इसके अलावा नामांकन रैली में डीजे एवं ढोल ताशे आगे बढ़ते हुए चांदूर रेल्वे शहर एसडीओ कार्यालय पहुंची जहां पर नीलेश विश्वकर्मा ने अपने निकटतम सहयोगि के साथ वंचित बहुजन आघाडी के पदाधिकारी की उपस्थिति के बीच निर्वाचन निर्णायक अधिकारी को अपना नामांकन सौंपा.
* जयहिंद मंडल के प्रांगण से बैलगाडी की सवारी
बता दे की आज सुबह करीब 10:00 बजे के आसपास जय हिंद क्रीडा प्रसारक मंडल के प्रांगण से नीलेश विश्वकर्मा की रैली का प्रारंभ हुआ जिसके तहत निलेश विश्वकर्मा अपने सहयोगियों के साथ बैलगाडी पर सवार होकर चांदूर रेलवे क्षेत्र की जनता का अभिवादन किया जय हिंद क्रीडा प्रसारक मंडल प्रांगण से सिंधीपुरा धनराज नगर बालासाहेब ठाकरे चौक मैन लाइन गांधी चौक क्रांति चौक सरदार चौक आठवडी बाजार मार्केट लाइन होते हुए यह एसडीओ कार्यालय पहुंची. रैली में शामिल प्रत्येक व्यक्ति अपने सिर पर वंचित बहुजन आघाडी के टोपी पहने हुए था. साथ ही हाथ मे हर कोई वंचित बहुजन आघाडी के झेंडे लेकर लहरा रहा था. इसके अलावा काही कार्यकर्ता डीजे ढोल ताशे की धुन व थाप पर थिरक रहे थे साथ ही पुरा वातावरण नीलेश भाऊ तुम आगे बढो, हम तुम्हारे साथ है’और अपना भाऊ नीलेश भाऊ के नारे से गूंजायमान हो उठा था. इस रॅली मार्ग के दौरान पूरा समय क्षेत्र के मतदाताओ व नागरिको का अभिवादन करते हुए नीलेश विश्वकर्मा ने जनता जनार्दन से आशीर्वाद मांगा. एसडीओ कार्यालय पहुंचने पर वंचित बहुजन आघाडी की ओर से पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर धामणगाव विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन निर्णय अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पेश किया.

Related Articles

Back to top button