‘चार साहिबजादे’ मूवी देखने सिंधी साध संगत की रिकॉर्ड तोड़ भीड़
कृष्णा नगर, रामपुरी कैम्प में आयोजन
अमरावती/दि.6-कृष्णा नगर, रामपुरी कैम्प, अमरावती शहर में ऐतिहासिक ‘चार साहिबजादे’ फिल्म देखने के लिए सिंधी संगत द्वारा रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ी. फिल्म को देखने के लिए भारी संख्या में बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे और युवा मौजूद थे. यह दृश्य सांप्रदायिक एकता और धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक बन गया. खालसा ग्रुप और पूर्व नगरसेवक पुरुषोत्तम बजाज, द्वारा 30 दिसंबर सोमवार रात 6 बजे बजाज धर्मशाला, कृष्णा नगर अमरावती में इस मूवी के शो का आयोजन किया गया था. हॉल के बाहर लंबी कतारें देखने को मिलीं, जहां संगत के सभी वर्गों ने उत्साह के साथ फिल्म देखने के लिए हिस्सा लिया.
खास बात यह थी कि महिलाओं और बच्चों की उपस्थिति इस भीड़ को और अधिक खास बना रही थी. संगत के बुजुर्गों ने कहा कि फिल्म ने उन्हें सिख धर्म के इतिहास और साहिबजादों की बलिदान की गाथा को जीवंत कर दिया. बच्चों और युवाओं के लिए यह फिल्म प्रेरणा का स्रोत बनी. सिंधी संगत के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह फिल्म हमारी भावनाओं और धर्म की महानता को समझने का माध्यम है. उन्होंने कहा कि यह केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि हमारे इतिहास और सभ्यता की गाथा है. शहर की सभी साध संगत की यह भीड़ दर्शाती है कि इस फिल्म ने समाज के हर वर्ग को जोड़ने और जागरूक करने में बड़ी भूमिका निभाई है. खालसा ग्रुप और पूर्व नगर सेवक पुरुषोत्तम बजाज जी ने यह फिल्म दिखाने का आयोजन किया था. इस समय खालसा ग्रुप के खालसा ग्रुप अमरावती के सदस्य अमरजोत सिंघ जग्गी, दिलीप सिंघ बग्गा, रविन्द्र सिंघ सलूजा (बिट्टू वीरजी), गुरविंदर सिंघ बेदी, डॉ. निक्कू खालसा, गुरविंदर सिंघ नंदा, राजेन्द्र सिंघ सलूजा, प्रदीप चड्डा, रतनदीप सिंघ बग्गा, आशीष मोंगा, गिरीश सिंघ सवाल, हरप्रीत सिंह गांधी, हरविंदर सिंघ राजपूत, प्रीतपाल सिंघ मोंगा, अजिंदर सिंघ मोंगा, अमरजीत सिंघ जुनेजा, दिनेश सचदेवा, हिमिंदर सिंघ पोपली, राज सिंघ छाबड़ा, हरेंद्रपाल सिंघ ओबेराइ, गुरप्रीत सिंघ नंदा, प्रवीन सिंघ मोंगा, वकील सिंघ, पुरुषोत्तम बजाज, राजू भाई, दुर्गा भाई, दीपक पंजवानी, बल्लू भाई पंजवानी, गिरीश भाई शेरवानी उपस्थित थे.