अमरावती

मंडी में रिकॉर्ड तोड सोयाबीन आवक

भाव 4677 तक पहुंचे

* सात दिनों में 1 लाख 71 हजार बोरे
अमरावती/दि.25– फसल मंडी में सोयाबीन की बडी मात्रा में आवक जारी है. इसके कारण भाव में भी 100-50 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी बताई जा रही. दशहरा के कारण कास्तकारों ने बडी मात्रा में सोयाबीन बिक्री हेतु मंडी में लाया. जानकारों की माने तो पिछले 10 वर्ष का रिकॉर्ड टूट गया है. इतनी मात्रा में सोयाबीन आवक हो रही है. सप्ताहभर में मंडी में 1 लाख 71 हजार से अधिक बोरे सोयाबीन आ गया है. जबकि रेट 4450 से 4677 रुपए तक प्रति क्विंटल दिया गया. रिकॉर्ड तोड आवक होने से तोलाई के लिए तडके 3-4 बजे से ही वाहनों की कतारें लग रही है और देर रात तक माल उठाया जा रहा है.
* आठ दिनों में इस प्रकार आमद
13 अक्तूबर 8829
16 अक्तूबर 21953
17 अक्तूबर 17060
18 अक्तूबर 15985
19 अक्तूबर 18327
20 अक्तूबर 19595
21 अक्तूबर 16233
23 अक्तूबर 35 हजार
25 अक्तूबर 18 हजार

* शेड से हटाए आठ हजार बोरे
मंडी प्रशासन ने दावा किया कि शुक्रवार दोपहर तेज बारिश के बाद खुले में माल रखने से बचा जा रहा है. उसी प्रकार शेड में रखे गए 7 से 8 हजार बोरे हटा दिए गए है. प्रशासन ने हटा दिए गए हैं. मंडी प्रशासन ने इसके लिए 16 लोग नियुक्त किए थे और शुक्रवार रात ही नोटिस जारी कर व्यापारियों को माल हटाने कह दिया था.

Back to top button