अमरावती

रिकॉर्ड तोड रफ्तार कोरोना की…

आज ४६२ की रिपोर्ट पॉजीटिव, २ की हुई मौत

  • ९ हजार के मुहाने पर अमरावती,

  • मौत का आंकडा दोहरे शतक के पास पहुंचा.

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१३ –इस समय अमरावती शहर सहित जिले में कोरोना संक्रमण(Corona infection) की रफ्तार रिकॉर्ड तोड तरीके से आगे बढ रही है. अमरावती में रविवार को कुल ४६२ लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. यह विगत पांच माह में एक दिन के दौरान मिले मरीजों का सर्वाधिक आंकडा है. इसके साथ ही अमरावती में अब कुल संक्रमितों की संख्या ८ हजार ७७४ यानी ९ हजार के मुहाने पर जा पहुंची है. वहीं रविवार को दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो जाने की जानकारी है और अब अमरावती में मृतक संख्या १९८ होते हुए २०० के मुहाने पर पहुंच गयी है. बता दें कि, विगत कुछ दिनों से अमरावती में रोजाना १५०-२०० नये मरीज मिलना आम बात हो चली थी. इसके बाद यह रफ्तार और आगे बढी तथा विगत दिनों यह आंकडा ३०० के स्तर को पार कर गया. साथ ही अब जिले में पहली बार एक साथ ४६२ लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है. वहीं राहतवाली बात यह है कि, रविवार को ३५९ लोगों को कोरोना मुक्त हो जाने के चलते कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया और अब तक कुल ६ हजार ६९३ कोरोना संक्रमित मरीज डिस्चार्ज प्राप्त कर चुके है. वहीं इस समय एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या १ हजार ५४७ है. जिसमें से ३३६ मरीजों को होम आयसोलेशन के तहत रखा गया है.

Related Articles

Back to top button