अमरावती

सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा पर अपराध दर्ज करें

शिवसेना तहसील प्रमुख रविंद्र गुल्हाने की मांग

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.३१ – जिले की सांसद नवनीत राणा व बडनेरा के विधायक रवि राणा पर अपराध दर्ज किया जाए ऐसी मांग मोर्शी तहसील शिवसेना प्रमुख रविंद्र गुल्हाने ने मोर्शी पुलिस स्टेशन के थानेदार से मांग की. उन्होंने इस आशय का निवेदन मोर्शी के थानेदार को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि होली हिंदू धर्म का तथा आदिवासी समाज की भावनाओं से जुडा हुआ त्यौहार है. इस पवित्र त्यौहार को पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. 28 मार्च को मेलघाट के धारणी में होली के पारंपरिक त्यौहार पर पूजन करते समय होली पर चपलों का हार राणा ंदंपत्ति द्बारा चढाया गया. इस घटना का शिवसेना निषेध व्यक्त करती है. राणा दंपत्ती पर हिंदू धर्म की भावना आहत करने पर उन पर अपराध दर्ज किया जाए ऐसी मांग निवेदन द्बारा शिवसेना तहसील प्रमुख रविंद्र गुल्हाने ने की है.

Back to top button