रेड्डी पर अपराध दर्ज करे- सुरेखा लुंगारे
अमरावती/दि. 31 – मेलघाट हरिसाल में वनपरिक्षेत्र के अधिकारी दीपावली चव्हाण ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के व्यवहार से परेशान होकर गुरूवार, 25 मार्च को अपने शासकीय निवासस्थान पर स्वयं पर गोली दाग कर आत्महत्या कर ली. इस घटना महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि पूरे देश में उजागर हुई है. एक सामान्य परिवार की एक अत्यंत हुशार कर्तव्यदक्ष युवा महिला अधिकारी को अत्यंत निचले स्तर से टॉर्चर करने यह सभी सामान्य को चिड़ लाने वाली बात है. सच्चे अर्थो में दीपाली को न्याय दिलवाना हो तो उसे आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करनेवाले वरिष्ठ अधिकारी शिवकुमार व रेड्डी इन दोनों पर ही सदोष मनुष्य वध का अपराध दर्ज हो व दोनों को ही निलंबित किया जाए. ऐसी भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा महाराष्ट्र प्रदेश की मांग थी. इसके लिए हमने आंदोलन किए निवेदन दिए व पत्रकार परिषद ली व प्रयास किया. यह विषय को लेकर सरकार से याचना की उसी के कारण आज रेड्डी को निलंबित किया गया है.अब सरकार उस पर सदोष मनुष्यवध का अपराध दर्ज कर उन्हें आरोपी घोषित करे व वन विभाग में हुए भ्रष्टाचार संबंध में डिपार्टमेंंटर जांच करे, ऐसी मांग सुरेखा लुंगारे ने की है.