अमरावती/दि.15-ठंड के कारण ग्रीष्मकाल में बिजली की मांग कम होने पर भी शनिवार 11 जनवरी को राज्य में 25 हजार 808 मेगावैट रिकॉर्ड बिजली मांग दर्ज की गई. और महावितरण ने इसके पूर्व ही नियोजन किए अनुसार कोई भी अतिरिक्त बिजली खरीदते हुए यह मांग पूर्ण की, यह जानकारी महावितरण के अध्यक्ष तथा व्यवस्थापकीय संचालक लोकेश चंद्र ने दी. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आदेश नुसार महावितरण ने बढोतरी बिजली मांग के तहत प्रारूप तैयार किया है. जिसके कारण महावितरण को बिजली आपूर्ति करना संभव हो पाया. इस बार बारिश अच्छी होने से कृषि पंप की बिजली की मांग बढने का अधिकारियों का अनुमान है. आगामी ग्रीष्मकाल के सीजन में बिजली की मांग में संभावित बढोतरी को ध्यान में रखते हुए महावितरण ने ग्राहकों को अखंडित बिजली आपूर्ति के लिए नियोजन किया है.