अमरावती

रिकार्डधारी मोटर साइकिल चोर धरा गया

ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने बहिरम रोड से पकडा

दर्यापुर, तिवसा और मुर्तिजापुर क्षेत्र में चोरी का अपराध कबूल किया
अमरावती/ दि. 3- मध्यप्रदेश का रिकार्डधारी बदमाश चोर राकेश उर्फ पप्पू बिसोने शिरजगांव पुलिस थाना क्षेत्र में घूम रहा है. ऐसी गुप्त सूचना के आधार पर ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दल ने बहिरम रोड पर जाल बिछाकर राकेश को धर दबोचा. आरोपी ने दर्यापुर, तिवसा और मुर्तिजापुर पुलिस थाना क्षेत्र में वाहन चोरी का अपराध कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 60 हजार रूपए कीमत की चोरी की दो मोटर साइकिल बरामद कर ली है. आगे की तहकीकात दर्यापुर पुलिस कर रही है.
राकेश उर्फ पप्पू मधु बिसोने (22,जामझिरी, तह. भैसदेही, जि. बैतूल) यह गिरफ्तार किए गए कुख्यात वाहन चोर का नाम है. कल 2 मई के दिन ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस का दल आरोपियों की खोज में पेट्रोलिंग कर रहा था. इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मध्यप्रदेश का कुख्यात वाहन चोर राकेश उर्फ पप्पू शिरजगांव पुलिस थाना क्षेत्र में घूम रहा है. इस बात की तसल्ली करने के बाद पुलिस ने बहिरम रोड पर जाल बिछाया. बडे ही चालाकी के साथ राकेश को धर दबोचा. पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी के बारे में उससे पूछताछ की. शुरूआत में पहले वह पुलिस को गुमराह करता रहा. इसके बाद पुलिस ने जैसे ही अपना हाथ दिखाया. आरोपी ने दर्यापुर, तिवसा, मुर्तिजापुर पुलिस थाना क्षेत्र में वाहन चोरी का अपराध कबूल किया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, अपराध शाखा के निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक संजय शिंदे, कास्टेबल त्र्यंबक मनोहर, सुनील महात्मे, सै. अजमत, नीलेश डांगारे, अमोल केंद्रे, राहुल सोलव, चेतन गुल्हाने, सागर धापड के दनल ने की.

Related Articles

Back to top button