अमरावतीमुख्य समाचार

रिकॉर्डधारी चोर पुलिस के हत्थे चढा

2.45 लाख की छह मोटरसाइकिल बरामद

* कोतवाली, राजापेठ, चांदूर रेलवे के चार अपराध उजागर
* सिटी कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता
अमरावती/ दि.15 – रिकॉर्डधारी कुख्यात चोर अक्षय गवई शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. रिकॉर्डधारी आरोपी की सिटी कोतवाली पुलिस को तलाश थी. इस बीच सिटी कोतवाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अक्षय को धरदबोचा. पुलिस ने उसके पास से 2 लाख 45 हजार रुपए कीमत की चोरी की 6 मोटरसाइकिल बरामद कर कोतवाली के 2, राजापेठ का 1, चांदूर रेलवे का 1 ऐसे चोरी के 4 अपराध उजागर करने में कोतवाली पुलिस ने सफलता हासिल की.
अक्षय संजय गवई (26, जयसियाराम नगर, फिलहाल संजय गांधी नगर गली नं.4) यह गिरफ्तार किये गए सातिर रिकॉर्डधारी चोर का नाम है. 6 मार्च की शाम 5 बजे शिकायतकर्ता की मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/एके- 2294 जिसकी कीमत 40 हजार रुपए को वालकट कंपाउंड परिसर से कोई चुरा ले गया. शिकायत के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने दफा 379 के तहत अपराध दर्ज किया. मामले की तहकीकात के दौरान गुप्त सूचना मिली कि, वह मोटरसाइकिल रिकॉर्डधारी अक्षय गवई ने चुराई है. तब आरोपी की जानकारी हासिल कर नए पते संजय गांधी नगर से उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से 40 हजार रुपए की बजाज कंपनी की मोटरसाइकिल, 60 हजार रुपए की हिरोहोंडा, 40 हजार रुपए की पैशन प्रो, 15 हजार रुपए की हिरोहोंडा, 35 हजार रुपए की महिंद्रा रोडियो मोपेड, 55 हजार रुपए की हिरोहोंडा पैशन ऐसे कुल 2 लाख 45 हजार रुपए कीमत की 6 मोटरसाइकिल बरामद की. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवनीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, सहायक पुलिस आयुक्त भारत गायकवाड, कोतवाली की थानेदार निलिमा आरज, अपराध शाखा के निरीक्षक रमेश ताले के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक बालाजी वलसने, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक रविंद्र काले, रंगराव जाधव, मलिक अहमद, दीपक श्रीवास, आशिष इंगलीकर, विनोद मालवे, आशिष विघे, पंकज अंभोरे, रफीक खान, उमाकांत आसोलकर, सागर ठाकरे, आनंद जाधव के दल ने की.

 

Back to top button