28 को प्रवीण सहारे बनाएंगे पानी पर स्थिर रहने का रिकॉर्ड
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम के सामने करेंगे प्रात्याक्षिक
अमरावती/दि.22 – अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय के सिपाही प्रवीण आखरे विगत लंबे समय से 11 फीट गहने पानी की सतह पर बिना हिले-डूले तैरते हुए योग के विभिन्न आसन करने के लिए विख्यात है और अब वे अपने इस कौशल का रिकॉर्ड बनाने जा रहे है. इसके तहत आगामी 28 मई को सुबह 8.30 से 9.30 बजे तक प्रवीण आखरे उत्तम नगर स्थित तक्षशिला स्वीमिंग पुल में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम के सामने पानी की सतह पर बिना हिले-डूले योग प्रात्याक्षिक करने का कारनामा करने जा रहे है. एक घंटे तक पानी की सतह पर योग प्रात्याक्षिक का कारनामा करने के बाद अमरावती शहर के पुलिस सिपाही प्रवीण आखरे का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो जाएगा.
विशेष उल्लेखनीय है कि, विगत लंबे समय से नियमित तौर पर पानी की सतह पर बिना हिले-डूले योगासन करने वाले प्रवीण आखरे हमेशा ही योगाभ्यास व तैराकी का प्रचार-प्रसार करते है. साथ ही उन्हें शहर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्बारा भी इस कौशल्य को ओर अधिक निखारने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. जिसकी बदौलत अब आगामी 28 मई को प्रवीण आखरे अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने जा रहे है. जिसके लिए शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी व पुलिस उपायुक्त विक्रम साली सहित आयुक्तालय के वरिष्ठ अधिकारियोें तथा शहर के कई गणमान्यों ने प्रवीण सहारे को अपनी शुभकामनाएं दी है. वहीं इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए इस समय प्रवीण सहारे द्बारा भी जमकर तैयारी की जा रही है.