पूर्व कृषि मंत्री अनिल बोंडे पर अन्य फौजदारी अपराध दर्ज करें
भीम ब्रिगेड ने सीपी को दिया निवेदन
अमरावती प्रतिनिधि/१५ – एमपीएससी परीक्षा के लिये पंचवटी चौक पर छात्रों ने आंदोलन किया. इस दौरान पुलिस वालों को गाली गलौच करने वाले भाजपा नेता पूर्व कृषि मंत्री अनिल बोंडे के खिलाफ धारा 353 व अन्य कानूनी अपराध दर्ज करने की मांग को लेकर आज भीमब्रिगेड की ओर से पुलिस आयुक्त को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया कि बीते 11 मार्च को एमपीएससी की परीक्षा राज्य सरकार व्दारा रद्द किये जाने से पंचवटी चौक में छात्रों ने आंदोलन किया था. यह आंदोलन कर रहे छात्रों को हटाने का काम पुलिस ने बखूबी से किया. लेकिन इस दौरान भाजपा नेता अनिल बोंडे ने छात्रों के आंदोलन को राजनीतिक मोड़ देने का प्रयास किया. छात्रों को बेवजह भड़काने की कोशिश की गई. इतना ही नहीं, पुलिस वालों को गाली गलौच भी की गई. इसलिए भाजपा नेता पूर्व कृषि मंत्री अनिल बोंडे के खिलाफ अनेक धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया जाये. निवेदन सौंपते समय राजेश वानखड़े, अशोक नंदागवली, प्रवीण मोहोड़, विक्रम तसरे, उमेश दुर्योधन, नितिन काले, शरद वाकोडे, मनोज थोरात, अजय तायडे, रुपेश तायडे, प्रवीण वानखडे, सुशील चोरपगार, राजेश भटकर, सतीश दुर्योधन, धर्मशील मेश्राम, प्रफुल्ल वानखड़े, गौतम सवई, संकेत राहुल, रोशन गडलिंग, संघपाल खंडारे मौजूद थे.