अमरावती

इस वर्ष शक्कर का रिकॉर्ड उत्पादन

350 लाख टन के पार जाएंगा आंकडा

अमरावती/दि.15– इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन ने देश में शक्कर उत्पादन को लेकर अनुमान जाहीर किया है. इस वर्ष शक्कर का उत्पादन अब तक के सारे रिकॉर्ड तोडते हुए 350 लाख टन शक्कर का उत्पादन होने का अनुमान लगाया गया है. शक्कर उत्पादन को लेकर अलग-अलग संस्थाएं अलग-अलग अनुमान लगा रही है. विगत साल देश में 311 लाख टन शक्कर का उत्पादन हुआ था.
इस वर्ष किसी भी संस्था को शक्कर उत्पादन का सटीक अनुमान नहीं लगाते आया. अधिकांश संस्थाओं ने अपने सुधारित अनुमान घोषित किये. राज्य में मई के अंत तक शक्कर कारखाने शुरु रहने की संभावना है. अहमदनगर व मराठवाडा में बडी संख्या में गन्ना शेष है. अंतिम चरण में भी बडी मात्रा मेें गन्ना शेष रहने से सुधारित अनुमान जताये जा रहे है. जिससे इस वर्ष 350 लाख टन शक्कर का उत्पादन होने का अनुमान शुगर मिल्स एसोसिएशन ने जताया है.
महाराष्ट्र में इससे पहले 126 लाख टन शक्कर उत्पादन का अनुमान था. जिसमें वृद्धि होकर 134 लाख टन शक्कर का उत्पादन महाराष्ट्र में हुआ. उसी प्रकार कर्नाटक में 60 लाख टन शक्कर उत्पादन होेने जा रहा है.

Related Articles

Back to top button