अमरावती

कडू परिवार से वसूलें 72 लाख

मांग हेतु तिरमारे, माकोडे का अनशन

अमरावती/दि.30– विधायक बच्चू कडू के परिजनों पर कृषि प्रक्रिया सहकारी संस्था के 72 लाख 28 हजार रुपए बकाया होेने का दावा कर उसकी वसूली की मांग कर भाजपा चांदूर बाजार तहसील अध्यक्ष मुरली माकोडे और पूर्व नगरसेवक गोपाल तिरमारे ने आज जिलाधीश कार्यालय के बाहर एक दिवसीय सांकेतिक भूख हडताल की. कलेक्टर को तीन पेज का निवेदन भी दिया गया. जिसमें आरोप लगाया गया कि प्रहार संस्था में विधायक बच्चू कडू और उनके सभी रिश्तेदार शामिल है. इसलिए लाखों रुपए की बकाया की वसूली नहीं हो पा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिला उपनिबंधक व्दारा 24 सितंबर 2019 को रकम वसूली के आदेश दिए गए थे.

जिसे तत्काली महाआघाडी सरकार में मंत्री कडू ने सरकार पर दबाव डालकर आदेश को रुकवा दिया था. कडू ने आरोप लगाया कि किसानों के नाम पर राजनीति चमकाने वाले और खुद को किसानों का मसीहा बताने वाले लीडर किसानों के निवेश से जमा किया गया पैसा देने में आनाकानी कर रहे हैं. अब भगवान रामचंद्र की शरण में आयोध्या भी गए हैं. भगवान राम उन्हें सद्बुद्धि दें. आंदोलन में प्रमोद कोरडे, प्रवीण तायडे, विशाल काकड, कुंदन यादव, वैभव मनवर, रमेश तायवाडे, नितिन टिंगणे, सचिन कडू, सुमित निंभोरकर, विलास तायवाडे, रावसाहब घुलक्षे, गजानन राउत, आशा लहाने, अनिल वाठ, भूषण निमकर, विजय पाथरे, प्रदीप ढवले, संजय आवारे, रुपेश लहाने, समीर हावरे, अजिंक्य वानखडे, दीपेश रिछारिया, प्रफुल रुईकर आदि अनेक का समावेश रहा.

Related Articles

Back to top button