अमरावती

बरामद 350 क्विंटल अनाज व्यवसायी को लौटाया

जिलाधिकारी पवनीत कौर ने दिये थे आदेश

  • पुलिस ने परतवाडा के गोदाम पर मारा था छापा

परतवाडा/दि.2 – बीते चार माह पूर्व परतवाडा शहर के रशीद टोपली के अनाज गोदाम पर पुलिस ने छापा मारकर 350 क्विंटल अनाज बरामद किया था. वह अनाज सरकारी गोदाम में रखा गया था. वह अनाज अवैध न होने की बात स्पष्ट होने पर जिलाधिकारी पवनीत कौर ने बरामद किया गया अनाज संबंधित व्यवसायी को लौटाकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिये उसकी बिक्री करने के आदेश जारी किये है.
सरकारी अनाज खुले बाजार में बेचे जाने की चर्चा पर अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने चार माह पूर्व अंजनगांव में कार्रवाई करने के बाद पकडे गए वाहन चालक की निशानदेही पर परतवाडा शहर के रशीद टोपली के अनाज गोदाम पर छापा मारकर 162 कट्टे गेहूं और 537 कट्टे चावल, ऐसे कुल 350 क्विंटल अनाज बरामद किया था. इस कार्रवाई की जानकारी अचलपुर के तहसीलदार व अनाज आपूर्ति निरीक्षक को उस वक्त दी गई थी. पुलिस व आपूर्ति विभाग ने छानबीन कर माल बरामद किया. दस्तावेज मांगे गए थे, उस समय टोपली के पास कोई कागजात नहीं थे. इस वजह से जांच अधिकारियों ने अनाज को अवैध मानकर गोदाम में रखे होने का संदेह व्यक्ति किया था और पूरा अनाज सरकारी होने का भी दावा किया था. अनाज को बरामद करने के बाद सरकारी गोदाम में रखा गया. गोदाम संचालक रशीद टोपली ने सरकारी अनाज नहीं बल्कि उनका खुद का माल होने का सबुत पेश किया और अनाज वापस लौटाने की मांग आपूर्ति विभाग से की गई. इस मामले की सुनवाई जिलाधिकारी पवनीत कौर के समक्ष ली गई. जिलाधिकारी ने अनाज को वैध बताते हुए अनाज खराब होने की बात मंजूर कर उसे सार्वजनिक वितरण प्रणाली को बेचने के लिए इजाजत दे दी. इस मामले में व्यवसायी की ओर से एड.वकार अहमद ने दलीलें पेश की.

Related Articles

Back to top button