अमरावती

मध्य झोन के कर वसुली वार्ड में वसुली शिविर का आयोजन

संपत्ति कर का बकाया व चालू कर अदा करने का आवाहन

अमरावती/दि.16 – संपत्ति धारकों को कर भरने में सुविधा हो, व नागरिकों की मेहनत व समय की बचत हो, इस उद्देश्य से मध्य झोन क्र. 2 के अंतर्गत कर वसुली वार्ड में दिसंबर 2022 से मार्च 2023 तक प्रत्येक शनिवार व रविवार इस छुट्टी के दिन कर वसुली शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसके चलते मध्य झोन क्र. 2 के संपत्ति धारकों से अपनी संपत्ति कर का बकाया व चालू कर अदा कर महानगरपालिका को सहयोग करने का आवाहन किया गया है.
मनपा आयुक्त के 23 नवंबर 2022 के आदेशानुसार संपत्ति धारकों ने बकाया व चालू संपत्ति कर का एकमुश्त अदा करने पर उन्हें जुर्माने की रकम पर 31 दिसंबर तक शत प्रतिशत छूट,31 जनवरी 2023 तक 75 प्रतिशत, फरवरी 2023 तक 50 और 31 मार्च 2023 तक एकमुश्त संपत्ति कर अदा किया तो 25 प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी. इसी तरह 31 दिसंबर 2022 के पूर्व कर अदा करने पर सामान्य कर से 2 प्रतिशत छूट और ऑनलाईन प्रणाली से कर अदा करने पर अतिरिक्त 1 प्रतिशत छूट का लाभ मिल सकेगा.
कर वसूली शिविर शनिवार और रविवार को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक चेतनदास बगीचा, वार्ड नं. 13 के झाडपीपुरा से मसानगंज, स्वीपर कॉलोनी के अलावा पटवा चौक मसानगंज में आयोजित किया गया है. इसी तरह मोरबाग वार्ड नं.19 के मोरबाग, मसानगंज, विलास नगर गली नं. 1, जाफरजिन आधा भाग, जुना कॉटन मार्केट वार्ड नं. 22 के लोहा बाजार घमेले वाली लाइन, बच्छराज प्लॉट, जुना कॉटन मार्केट, वॉलकट कंपाऊंड, खत्री कॉम्प्लेक्स, बॉम्बे फैल, नेमानी जिन से रामलक्ष्मण संकुल, अशोक नगर, एमएसईबी की कॉलोनी से नेमानी इन तक कर वसूली शिविर राम लक्ष्मण संकुल व खत्री मार्केट में आयोजित किया गया है.
चित्रा टॉकीज वार्डनं. 23 के सतीधाम कॉम्प्लेक्स से चित्रा टॉकीज फुटाना लाईन बालाजी मंदिर परिसर, जुना कॉटन मार्केट रोड से वोरा पेट्रोल पंप, खत्री कंपाऊंड से रायली प्लॉट कर वसुली शिविर जयस्तंभ चौक, भारत दहीवड़ा हाऊस के पास आयोजित किया गया है. पुलिस रिजर्व लाईन वार्ड नं. 25 जेल क्वार्टर, नंदनवन कॉलोनी, सर्किट हाऊस, लालबंगला, रज्जाक कंपाऊंड, हरिओम कॉलोनी, ओम कॉलोनी, जिजाऊ नगर, व्यंकैय्यापुरा, बियाणी चौक, खंडेलवाल मार्केट, सुंदरलाल चौक, दानिश कॉलोनी, स्टेट बैंक कॉलोनी, कोर्ट परिसर, मधुबन कॉलोनी, विद्याभारती कॉलोनी, केशव कॉलोनी, गितांजलि कॉलोनी, चांडक टावर्स, पुलिस रिजर्व लाईन परिसर का कर वसुली शिविर हॅलो कॉर्नर सुंदरलाल चौक अमरावती में आयोजित किया गया है. इसी तरह वार्ड नं. 31 मालटेकड़ी के रानी विटांगना दुर्गावती आदिवासी भवन आदिवासी कॉलोनी का कर वसूली शिविर किशोर नगर विहार के पास, वार्ड नं. 32 के समाधान नगर, हाऊसिंग सोसाइटी गृह निर्माण राजमाता नगर, खापर्डे बगीचा, एसटी स्टैंड रोड, रेल्वे स्टेशन रोड, इर्विन चौक के कुछ इलाके का कर वसुली शिविर खापर्डे बगीचा के आदर्श प्राथमिक शाला के पास, वार्ड नं. 33 के श्याम चौक के उत्तर दिशा स्थित जवाहर गेट, पूर्व के जयस्तंभ चौक, पश्चिम के वसंत टॉकीज से चित्रा टॉकीज रोड, दक्षिण दिशा का कर वसूली शिविर राजकमल चौक के वामन हरिपेठे ज्वेलर्स शॉप के पास, वार्ड नं.34 के राजकमल, नमूना गली नं. 1 से 4, गांधी चौक का वसूली शिविर भी वामन हरिपेठे ज्वेलर्स शॉप के पास, गौरक्षण वार्ड नं. 45 के औरंगपुरा, अंबादेवी परिसर, झोड़मोड़, बाकडेवाडी, मुधोलकर पेठ, माधवनगर, गरीब नगर, एचवीपीएम परिसर का कर वसूली शिविर पन्नालाल बगीचा, बुटी प्लॉट वार्ड नं. 54 के बुटी प्लॉट, मुधोळकर पेठ रोड,राजापेठ झोपड़पट्टी, दरोगा प्लॉट का शिविर पन्नालाल बगीचा, इसी तरह बालाजी प्लॉट वार्ड नं. 55 के जनार्दन पेठ, बालाजी प्लॉट, पन्नालाल बगीचा, पन्नालाल नगर, रामनगर, बजरंग टेकड़ी, शारदा नगर का शिविर पन्नालाल बगीचा, अंबापेठ वार्ड नं. 46 के राजकमल खापर्डे वाडा से अंबापेठ भोंगाड़े कॉलोनी नाले तक, खान मार्केट से अंबादेवी मंदिर के सामने का इलाका, जयस्तंभ चौक के सामरा सिल्क से राजकमल तक कर वसूली शिविर वामन हरिपेठे ज्वेलर्स के पास आयोजित किया गया है.
बेलपुरा वार्ड नं. 47 व दरोगा प्लॉट वार्ड नं. 53 के चिचफैल, बेलपुरा, दरोगा प्लॉट, बापटवाड़ी का शिविर चिचफैल के संतोषी माता मंदिर के पास, एलआइसी कॉलोनी वार्ड क्र. 51 के रामनगर, एलआईसी कॉलोनी, कृषक कॉलोनी, शिक्षक कॉलोनी, मुदलीयार नगर, मोतीनगर, कल्याण नगर का कर वसूली शिविर मोतीनगर के अंबिका प्रोविजन के पास आयोजित किया गया है. इसी तरह विवेकानंद कॉलोनी वार्ड नं. 52 के विवेकानंद कॉलोनी, समर्थ कॉलोनी, बापटवाड़ी, जीवनछाया कॉलोनी, कल्याण नगर, मुदलीयार नगर, प्रशांत नगर का शिविर प्रशांत नगर बगीचा के सामने, गणेश कॉलोनी वर्ड नं. 57 के शारदा नगर, रुईकर नगर, रविनगर चौक, देवरणकर नगर,दुर्गाविहार, शिलांगण रोड, लक्ष्मी विहार, कुसुंबा विहार, गणेश कॉलोनी. प्रभात कॉलोनी, कोल्हटकर कॉलोनी, देशपांडेवाडी का कर वसूली शिविर रविनगर चौक के केला बिछायत केंद्र के पास और राजापेठ वार्ड नं. 62 के राजापेठ, झंडा चौक, राजापेठ राम मंदिर के सामने का परिसर, सबनीस प्लॉट, नंदा मार्केट, दंडे प्लॉट, कल्याणनगर चौक परिसर, कालीमाता मंदिर परिसर का कर वसूली शिविर राजापेठ स्पोर्टिंग क्लब हनुमान मंदिर के पास आयोजित किया गया है.
मध्यझोन के सभी संपत्ति धारकों को अपना संपत्ति कर 31 दिसंबर 2022 के पूर्व अदा कर हर माह की दो प्रतिशत दंडात्मक कार्रवाई से बचने का आवाहन जोन क्र. 2 के सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले ने किया है.

Related Articles

Back to top button