थानेदार व वन अधिकारियों द्बारा भेडपालों से पठाणी वसूली
पुलिस आयुक्त व उप वनसंरक्षक से शिकायत
* दोषियों पर कडे कार्रवाई की मांग
अमरावती /दि.13– आज भेडपाल धनगर विकास मंच महाराष्ट्र के संस्थापक अध्यक्ष संतोश महात्मे ने असंख्य भेडपालों के साथ पुलिस आयुक्तालय व उप वनसंरक्षक अधिकारी कार्यालय में धमककर बडनेरा के थानेदार व वनविभाग के अधिकारियों द्बारा भेडपालों से किये जा रहे पठाणी वसूली को लेकर शिकायत दी. दोषियों पर कडे कार्रवाई की मांग की गई. शिकायत में संतोश महात्मे ने बताया कि, तहसील के अंजनगांव बारी स्थित निजी जमीन पर धनगर समाज द्बारा विगत 50 से 60 वर्षों से भेडपालन किया जा रहा है. बरसात के 4 महिने यहां भेडपाल अपनी राहुटियां डालते है. संबंधित जमीन निजी जमीन है और उसका वन विभाग से कोई संबंध नहीं, लेकिन वडाली परिक्षेत्र अंतर्गत अंजनगांव बारी बिट के वन अधिकारी व कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर भेडपालों से 1 लाख रुपए की मांग की. यदि पैसे नहीं दिये, तो यहां से हकाल दिया जाएंगा, ऐसा कहते अश्लिल गालिगलौच की. इन अधिकारियों में 3 पुरुष व 2 महिला कर्मचारियों का समावेश था. पैसे नहीं देने से संजय सुल, नथ्थु यमगर, गोमा यमगर, हरि यमगर समेत कई भेडपालों को नोटीस जारी किये गये है. संबंधित नोटीस पर वन परिक्षेत्र अधिकारी वर्षा हरणे के हस्ताक्षर है. वन विभाग की टीम ने यहां के 7 भेडों को जब्त कर लिया. धनगरों से मारपीट भी की. यह कार्रवाई पठाणी कार्रवाई है. जिस पर दोषियों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की गई है.
वन अधिकारियों के खिलाफ बडनेरा पुलिस थाने में शिकायत देने गये धनगरों से थानेदा बाबाराव अवचार ने शिकायत लेने से भी इंकार कर दिया व भेडपालों को थाने से निकाल दिया. संबंधित भेडपालों के शरीर पर मारपीट के जख्म उभरे है. फिर भी थानेदार ने उनकी शिकायत की दखल नहीं लेते हुए वन विभाग के अधिकारियों के कहने पर भेडपालों को बेरंग लौटा दिया. यह कार्रवाई भेडपालों पर सरासर अन्याय है, इसलिए दोषियों पर तुरंत एक्शन लेने की मांग संतोष महात्मे ने की. इस अवसर पर डॉ. मेघश्याम करडे, जानराव कोकरे, नंदू शिंदे, तुकाराम यमगर, संजय सुल, कालु यमगर, मोहन कोकरे, गोमा पोकले, बालु कोकरे, हरि शिंदे, चिमा यमगर, बारकु यमगर, रतन यमगर, गुणवंत कोकरे, देवराव शिंदे आदि उपस्थित थे.