अमरावती

अपात्र किसानों से 1.71 करोड की वसूली

अब भी 25 करोड की वसूली बाकी

पीएम किसान सम्मान योजना का मामला
अमरावती/ दि.21 – केंद्र सरकार के कृषि कल्याण मंत्रालय व्दारा किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के जरिये एक साल के दौरान तीन बार 2-2 हजार रुपए की सहायता प्रदान की जाती है. लेकिन इस योजना में 24,200 अपात्र किसानों ने शामिल होकर करीब 27.28 करोड रुपए का लाभ प्राप्त किया है, जिसमें से 1.70 करोड रुपए सरकारी तिजोरी में वापिस जमा हो चुके है. वहीं 25.57 करोड रुपए की वसूल होना बाकी है.
इस योजना के तहत दिसंबर 2019 से किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपए का लाभ दिया जा रहा है. इस योजना के लिए अमरावती जिले में 3 लाख 39 हजार 189 किसानों ने अपना पंजीयन करवाया था. जिसकी तुलना में 3 लाख 26 हजार 923 किसानों को पहली किश्त का लाभ मिला. साथ ही इस समय यह बात ध्यान में आयी कि, कुछ लोगों ने अपात्र रहने के बावजूद इस योजना का लाभ प्राप्त किया. जिसके चलते उन्हें योजना का लाभ देना बंद कर दिया गया और पात्र लाभार्थियों हेतु केवाईसी करवाना अनिवार्य किया गया. यहीं वजह है कि, अगली प्रत्येक किश्त में पात्र लाभार्थी किसानों की संख्या कम होती चली गई और 12 वीं कश्त का लाभ केवल 91 हजार 717 किसानों को मिला और 1 लाख से अधिक किसान 12 वीं किश्त का लाभ मिलने से वंचित हैं. वहीं अब भी 61 हजार 74 लाभार्थियों की केवायसी बाकी है.
हर वर्ष मिलते है 6 हजार रुपए
योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपए दिये जाते है. जिसके तहत प्रत्येक चार माह के अंतराल पर 2 हजार रुपए किसानों के बैंक खाते में जमा कराये जाते है.
अब भी 25.57 करोड रुपए वसूल पात्र
इस योजना के तहत 24,200 अपात्र किसानों ने 27.28 करोड रुपए का लाभ प्राप्त किया हैं. यह रकम वसूल पात्र है.
इसमें से अब तक 1.70 करोड रुपए की वसूली हो चुकी है. तथा करीब 25 करोड रुपयों की वसूली होना बाकी है.
नोटीस देकर भी उपयोग नहीं
योजना का लाभ उठा चुके अपात्र लाभार्थियों से रकम वसूल करने के लिए क्षेत्रिय कर्मचारियों व्दारा नोटीस जारी की जाती है. किंतु इसका भी संबंधितों पर कोई परिणाम नहीं होता.
दो तहसीलों में एक रुपए की भी वसूली नहीं
अपात्र किसानों से रकम वसूल करने का प्रयास राजस्व विभाग व्दारा किया जा रहा है,लेकिन तिवसा व धामणगांव रेलवे इन दो तहसीलों में अब तक एक रुपए की भी वसूली नहीं हुई है.
कुछ लाभार्थियों की हो चुकी मौत, किससे करे वसूली
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में अपात्र ठहराये गए कुछ लाभार्थियों की इस दौरान मौत हो गई है. ऐसे में अब उनके व्दारा प्राप्त किये गए लाभ की रकम किससे वसूल की जाए यह अपने आप में सबसे बडी समस्या है. क्योंकि ऐसे लाभार्थियों मृत्यु पश्चात उनके नाम आवंटीत किश्त की रकम को बैंकों ने रोक रखा है.
एपीएम किसान सम्मान की जिला स्थिति
तहसील लाभार्थी अपात्र बकाया
नांदगांव 24,898 2,674 3.04 करोड
तिवसा 16,538 2,159 2.19 करोड
दर्यापुर 24,771 2,508 3.10 करोड
अंजनगांव 20,638 1,779 1.93 करोड
चांदूर रेलवे 15,298 1,585 1.30 करोड
मोर्शी 26,644 2,080 2.38 करोड
भातकुली 16,644 2,080 2.38 करोड
वरुड 28,913 2,133 2.38 करोड
चांदूर बाजार 15,298 1,703 1.39 करोड
धामणगांव 21,154 1,890 1.94 करोड
धारणी 19,597 735 48.72 लाख
अचलपुर 24,965 2,100 2.08 करोड
अमरावती 19,376 1,141 1.12 करोड
चिखलदरा 13,590 328 45.06 लाख
कुल 3,03,795 24,200 25,57,92,000
——————————————-

Related Articles

Back to top button