जनप्रतिनिधियों से शत प्रतिशत बिजली बिल की वसूली
सांसद सहित सभी विधायकों ने अदा किए बिजली बिल
अमरावती/ दि.5 -जिले के सभी जनप्रतिनिधियों ने शत प्रतिशत बिजली के बिल अदा कर दिए है. जिसमें सभी विधायकों सहित सांसद का समावेश है. पिछले साल घर से एक भी विधायक का बिजली बिल बकाया नहीं है. जबकि अनेको बार यह देखा गया है कि, राजनीतिक पदाधिकारियों पर ही बिजली का बिल बकाया रहता है. किंतु इस बार जिले के सभी जनप्रतिनिधि बिल अदा करने में आगे है.
विधायकों व सांसदों पर अक्सर संस्थाओें का कर्ज व अन्य कर बकाया रहने के अनुभव है. किंतु बिजली के बिलों को लेकर यह अनुभव लग ही साबित हुआ है. विधायक व सांसदों के अनेको बंगले, फार्महाउस, कार्यालय रहते है. बैंक के बकाया कर्ज की वजह से अनेको बार विधायकों व सांसदों पर कार्रवाईयां की गई है. वे कर व बिलों की अदायगी समय पर नहीं करते, किंतु बिजली बिल को लेकर जिले के विधायक व सांसद सबसे आगे है.
एक भी जनप्रतिनिधि पर बकाया बिल नहीं
जिले की सांसद सहित विधायकों ने समय पर बिजली का बिल अदा कर दिया है. एक भी जनप्रतिनिधि पर बिजली का बिल बकाया नहीं है.
– दिलीप खांनदे, कार्यकारी अभियंता
कृषि ग्राहकों पर सर्वाधिक बिल बकाया
जिले में महावितरण के कृषि ग्राहकाेंं की संख्या 1,35,724 है. इन ग्राहकों पर महावितरण का सर्वाधिक 1400 करोड रुपए बिजली का बिल बकाया है. शासन व्दारा दिए गए निर्देशो के अनुसार बकाया कृषि पंप की बिजली खंडित नहीं की जा रही उलट खंडित की गई बिजली को पूर्ववत जोडे जाने की जानकारी प्राप्त हुई है.
जिले में विद्युत उपभोक्ता
घरेलू 5,63,216
वाणिज्य 40,558
औद्योगिक 7962
कृषि 1,35,734
जिले में उपभोक्ताओं पर बकाया बिल
उपभोक्ता संख्या बकाया
घरेलू 1लाख 76 हजार 31 करोड 23 लाख
वाणिज्य 10 हजार 883 4 करोड 47 लाख
औद्योगिक 3 हजार 300 7 करोड 82 लाख