स्थगिति के बाद भी वृध्दिंगत दरों से ही संपत्ति कर की वसूली
मनपा कर्मी नहीं कर रहे है संपत्ति धारकों से सहयोग
अमरावती/ दि.30- यद्यपि संपत्ति कर के देयक में 40 फीसदी की वृध्दि को स्थगित कर दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद मनपा कर्मियों व्दारा वृध्दिंगत दरों के आधार पर ही संपत्ति धारकों से संपत्ति कर की वसूली की जा रही है. इसके तहत मनपा कर विभाग के कर्मचारियों व्दारा संपत्ति धारकों को पूरा देयक अदा करने हेतु कहा जा रहा है. साथ ही स्थगिति की रकम अगले देयक में समायोजित करने की बात कही जा रही है. जिसके चलते कर धारकों में संभ्रम वाली स्थिति है.
मनपा क्षेत्र में रहने वाले संपत्ति धारकों से मनपा को जारी आर्थिक वर्ष में 61 करोड 99 लाख रुपयों का कर वसूल करना है. जिसमें से 1 अप्रैल से 26 दिसंबर की कालावधि दौरान कर विभाग ने 14 करोड 21 लाख रुपए का कर वसूल कर लिया है. जो कूल लक्ष की तुलना में 22 फीसदी है. सरकारी अवकाश वाले दिनों में कर विभाग व्दारा आयोजित कर संकलन शिविर के जरिये 2 करोड रुपए का कर संकलित किया गया. चुकी मनपा व्दारा 31 दिसंबर से पहले कर की अदायगी करने पर ब्याज व दंड की राशि में शत-प्रतिशत की माफी दी गई है. ऐसे में संपत्ति धारकों व्दारा भी स्वयंस्फूर्त रुप से अपने करों का भुगतान करने पर जोर दिया जा रहा है. चुकी मनपा व्दारा इससे पहले संपत्ति कर की दरों में 40 फीसदी की भारी भरकम वृध्दि की गई थी. जिसे राज्य के उपमुख्यमंत्री व जिला पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्थगिति दे दी. ऐसे में सभी संपत्ति धारक पुरानी दरों से ही संपत्ति कर अदा करना चाहते है. परंतु नई दरों को स्थगिति दिये जाने के बावजूद मनपा कर्मियों व्दारा संपत्ति धारकों को वृध्दिंगत दरों वाला देयक ही अदा करने हेतु कहा जा रहा है और अतिरिक्त वसूल की गई राशि को अगले देयक में समायोजित करने की बात कही जा रही है. जिससे संपत्ति कर का भुगतान करने के इच्छुक संपत्ति धारकों में संभ्रम व रोष का माहौल है.