अमरावती/दि.01– लंबे समय से विवाद में चल रही संपत्ति कर वसूली की सहूलियत की मियाद 30 अप्रैल की रात 12 बपजे समाप्त हो गई. इस मियाद में प्रशासन ने एक दिन में 3 करोड रुपये की संपत्ति कर की वसूली की है. प्रशासन ने निर्धारित संपत्ति कर में से अब तक मात्र 36 करोड की वसूली की है.
विवादों में फंसे संपत्ति कर की वसूली के निर्धारित लक्ष्य में से प्रशासन ने अभ तक मात्र 35 करोड 75 लाख की वसूली की है. शेष राशि की वसूली के लिए प्रशासन के पास क्या योजना है? इस पर अब तक खुलासा नहीं हुआ है. वैसे शहर में ओपन प्लॉट को मिलाकर कुल 3 लाख संपत्ती धारक है. शहर के जोन क्रमांक 1 रामपुरी कैम्प, जोन क्रमांक 2 राजापेठ, जोन क्रमांक 3 दस्तूर नगर, जोन क्रमांक 4 बडनेरा तथा जोन क्रमांक 5 भाजी बाजार में संपत्ति कर की वसूली की जा रही है. अब तक हुए वसूली के मुजब प्रशासन को अब भी 213 करोड के संपत्ती कर की दरकार है. हालांकि संपत्ति कर का मामला उच्च न्यायालय की चौखट तक पहुंच गया है. लेकिन न्यायालय ने वसूली को स्टे देने से इंकार करने से मनपा प्रशासन को एक राहत का तोहफा दिया है, सूत्रों की माने तो विवाद के बीच अब तक 13 करोड 97 लाख रुपये का मनपा प्रशासन को ऑनलाइन राजस्व प्राप्त हुआ है.देर रात तक कुल संपत्तिधारकों में से लगभग 55 हजार ने संपत्ति कर का भुगतान कर दिया है.