अमरावतीमहाराष्ट्र

नये सिरे से ली जाए मृदा व जलसंधारण विभाग की भर्ती परीक्षा

पेपर लीक होने से संतप्त हुए विद्यार्थी

जिलाधिकारी से की टीसीए व र्ईऑन में परीक्षा लेने की मांग
अमरावती/दि.26– पिछले दिनों ड्रीम लैंड के एआरएन असोसिएट्स में होने वाली मृदा व जलसंधारण विभाग के जलसंधारण अधिकारी गट ब( अराजपत्रित) पदों के लिए 370 स्थानों पर भरती परीक्षा पेपर लीक होने से रद्द हो गई. जिसके चलते आज सोमवार को सैकडो विद्यार्थी जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर परीक्षा नये सिरे से लिए जाने व सीटी लैंड स्थित टीसीएस तथा मार्डी रोड स्थित ईऑन सेंटर में परीक्षा लेने की मांग की. इस दौरान विद्यार्थियों ने जमकर नारेबाजी की.
आज जिलाधिकारी कार्यालय पर धमके परीक्षार्थियों व्दारा जिलाधिकारी को निवेदन सौंप कर प्रश्न पुछा गया कि ड्रीम्ज लैंड स्थित एआरएन एआरएन असोसिएट्स में होने वाली परीक्षा का पर्चा कैसे लीक हो गया. परीक्षा देने आए एक विद्यार्थी को यश कावरे के पास ब्लैक एंड वाईट पध्दती से प्रवेशपत्र प्रतिबंधित रहने के बाद भी पाया गया. इसी तरह निर्देश में टेक व नोनटेक सेक्शन के अनुसार प्रिंटेड उत्तर तालिका पाई गई. परीक्षा केंद्र पर विभाग ने निरीक्षक के रुप में नियुक्त किए प्रशांत आवंदकर (उपविभागीय अधिकारी) नामक अधिकारी से उत्तर पुस्तिका मिलने का आोरप परीक्षार्थी ने लगाया है. इस पर आरोप लगाते हुए विद्यार्थियों ने कहा की अगर परीक्षा केंद्रों पर ऐसा ही चलता रहा तो जरुरतमंद व गरीब विद्यार्थी जो रात दिन पढाई कर मेहनत करते है उनके साथ क्या होगा. विद्यार्थियो ने सवाल उठाते हुए निवेदन में कहा कि पेपर शुरु रहते हुए प्रश्नपत्रिका बाहर कैसे निकली, प्रश्न के उत्तर पहले से कैसे पता चले, प्रत्येक कम्प्युटर में प्रश्न शफलिंग रहते हुए उत्तर का योग्य क्रम कैसे पता चला. पेपर किसने तथा कैसे फोडा आदि सवाल प्रशासन से पुछते हुए परीक्षा दोबारा टीएससी व ई-ऑन इन अधिकृत केंद्रों पर ही लेने की मांग की है. इस समय आक्रोषित विद्यार्थियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस समय सतीश बीड,मुकुंद दरमेकर, शुभम भोपाले, सुमेध गणेश, प्रथमेश उमेकर, तनवी सपटा, सचीन सदाफले, विशाल गारे, कुनाल पवार, कुनाल वानखडे, राजू रस्तोगी, प्रज्वल इंगले, दीपक चिखले, प्रणय निकोरे, निखिल अग्रवाल, संकेत सावरकर, सचीन चालिसगावंकर सहित सैकडों विद्यार्थी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button