मनपा के शहरी स्वास्थ्य व वर्धिनी केन्द्रों के रिक्त पदों की भर्ती शुरू
27 पदों के लिए 300 उम्मीदवार, मनपा के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सभागृह में मुलाकात जारी

* राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान प्रकल्प के अंतर्गत की जा रही भर्ती
अमरावती/ दि. 20 –राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान प्रकल्प अंतर्गत शासनादेश पर मनपा के शहरी स्वास्थ्य केन्द्र व स्वास्थ्य वर्धिनी केन्द्र के वैद्यकीय अधिकारी के 27 पदों की भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. मनपा के भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सभागृह में उम्मीदवारों के कागजपत्रों की जांच के बाद उनकी मुलाकात लेना शुरू हो गया है.यह प्रक्रिया आगामी दो दिनों तक चलने की संभावना जताई जा रही है. 27 पदों के लिए 300 से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए है.
शासन के निर्देश पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान प्रकल्प अंतर्गत मनपा के शहरी स्वास्थ्य केन्द्र में 6 वैद्यकीय अधिकारी तथा स्वास्थ्य वर्धिनी केन्द्र में 21 वैद्यकीय अधिकारियों की भर्ती के लिए आज से इंटरव्यूह शुरू हुए है. शहरी स्वास्थ्य केन्द्र के वैद्यकीय अधिकारी पद के लिए एम.बी.बी.एस. तथा स्वास्थ्य वर्धिनी केन्द्र के वैद्यकीय अधिकारी पद के लिए एमबीबीएस व बीएएमएस पदवी रहना अनिवार्य है. कुल 27 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. मनपा के 10 सदस्यों का दल सुबह 10 बजे से ही उम्मीदवारों के कागजपत्रों की जांच करने के लिए मनपा के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सभागृह में मौजूद था. जहां उम्मीदवारों की भीड हो गई थी. कागजपत्रों की जांच के बाद मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे की अध्यक्षता में 5 सदस्यों वाली समिति इन उम्मीदवारों की मुलाकात ले रही है. उम्मीदवारों की संख्या अधिक रहने से मुलाकात करीबन आगामी दो दिनों तक और चलने की संभावना है. पश्चात तत्काल ही प्राविण्य सूची के मुताबिक पदों की नियुक्ति की जानेवाली है, ऐसा मनपा के वैद्यकीय स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया. निगमायुक्त की अध्यक्षता में 5 सदस्यों की समिति में वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, विषय तज्ञ जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, मनपा उपायुक्त और कार्यक्रम व्यवस्थापक वर्षा गुहे का समावेश है. मनपा के शहरी स्वास्थ्य केन्द्र व स्वास्थ्य वर्धिनी केन्द्र के रिक्त 27 रिक्त पदों की भर्ती के लिए महिला उम्मीदवारों की संख्या अधिक दिखाई दी.