* 1214 रिक्त पदों में से 650 पद व्यपगत
* कुल 844 पदों पर होगी नियुक्ति
* नवनिर्मित पदों के लिए मनपा को नहीं मिलेगी निधि
अमरावती/दि.5 – सेवा प्रवेश नियमों के साथ नये आकृतिबंध में 280 नये पद निर्माण करने के साथ ही 650 पद व्यपगत करते हुए अमरावती महानगरपालिका में विभागनिहाय कुल 2087 पदों की आकृतिबंध को सरकार द्वारा मान्यता प्रदान की गई है.
जानकारी के मुताबिक मनपा प्रशासन ने 290 वृंद्धिगत पदों के साथ ही 2103 पदों वाले आकृतिबंध को मंजूरी हेतु नगरविकास विभाग के पास भेजा था. जिसमें 591 पद व्यपगत किये जाने की जानकारी भी दी गई थी. विगत अनेक वर्षों से अमरावती मनपा में आस्थापना खर्च आय से अधिक रहने के चलते पदभर्ती नहीं की जा रही थी. जिसके चलते मनपा में आय के स्त्रोत को बढाया जाना बेहद आवश्यक था. कई वर्षों से मनपा में मनुष्यबल की कमी देखी जा रही थी. जिसे दूर करने हेतु ठेका नियुक्त मनुष्यबल के जरिए काम चलाना पड रहा था. साथ ही साथ मनपा के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मनपा की आय को बढाने का भी प्रयास किया जा रहा है. चूंकि संपत्तिकर ही मनपा की आय का मुख्य स्त्रोत है. ऐसे में विगत दिनों मनपा की संपत्तिकर की दरों में वृद्धि की गई. वहीं सरकार द्वारा सभी पक्षों का विचार करते हुए मनपा के 2087 पदों को मान्यता देते हुए इन पदों को आस्थापना खर्च को ध्यान में रखते हुए भरने का निर्देश दिया.
बता दें कि, अमरावती महानगरपालिका ने 12 जनवरी 2024 को प्रशासकीय प्रस्ताव (153-2024) को सरकार के समक्ष पेश किया था. जिसके मुताबिक मनपा में विविध संवर्गों के पदों को मान्यता दी गई. सरकार द्वारा मंजूर किये गये आकृतिबंध में 58 पद व मनपा ने विविध प्रस्तावों के जरिए मंजूर 2398 पदों की मांग दर्ज कराई थी. जिसमें से 280 नये पद निर्माण करने व 650 पदों को व्यपगत करने को मंजूरी दी गई. इस नये आकृतिबंध में मनपा को सरकार की ओर से किसी भी प्रकार का अनुदान नहीं मिलेगा. साथ ही प्रशासकीय सेवा वाले पदों पर लेखा एवं तांत्रिक सेवा के अधिकारी या कर्मचारी की नियुक्ति भी नहीं की जा सकेगी. जो सेवाएं बाह्य नियंत्रण के मार्फत आवश्यक है, उन्हें कायम रखने की छूट दी गई है. मनपा के नये आकृतिबंध में विविध संवर्गों के 2087 पदों की कुल 41 विभागों के लिए मान्यता दी गई है. जिसके चलते मनपा की आस्थापना का खर्च 72 फीसद पर चला जाएगा. जो 4 मई 2005 के शासन निर्णयानुसार 35 फीसद की मर्यादा में रहना आवश्यक है, तथापि मनपा की आय को बढाने हेतु सुझाये गये उपायों को ध्यान में रखते हुए 33 फीसद की शर्त को शिथिल किया गया है. मनपा में 2087 पदों को मान्यता देते समय इन पदों को आस्थापना खर्च को ध्यान में रखते हुए भरने का सुझाव दिया गया है.
नये आकृतिबंध को मान्यता मिलने हेतु आयुक्त देवीदास पवार सहित सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा किये गये प्रयासों को सफलता मिली है. जिसके चलते महानगरपालिका में मनुष्यबल की कमी दूर होने में सहायता मिलेगी. परंतु अब मनपा की आस्थापना में होने वाली नई पदभर्ती को देखते हुए मनपा की आय को बढाने की चुनौति का सामना आयुक्त को करना पडेगा. संपत्तिकर ही मनपा की आय का मुख्य स्त्रोत है और आगामी आर्थिक वर्ष में मनपा की आय को 150 करोड तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है.
* शासन निर्णय व मनपा प्रस्ताव द्वारा मंजूर वर्ग-1 से वर्ग-4 के पद
प्र-वर्ग शासन मंजूर पद कार्यरत पद रिक्त पद नवनिर्मित पद व्यपगत गत कुल पद
वर्ग 1 30 20 10 12 00 42
वर्ग 2 64 36 28 11 02 73
वर्ग 3 722 363 359 257 57 922
वर्ग 4 1641 824 817 00 591 1050
कुल 2457 1243 1214 280 650 2087