अमरावती/दि.1 – स्थानीय जिला परिषद में स्वास्थ्य कर्मचारियों के विविध पदों पर भरती करने हेतु ली जानेवाली परीक्षा कुछ समय के लिए आगे ढकेल दी गई है और इस परीक्षा की संशोधित समयसारणी जल्द घोषित की जायेगी. जिसे लेकर ग्रामविकास विभाग ने विगत 28 जून को अपना निर्णय जारी किया है. दिव्यांगों को के नये समाविष्ट प्रवर्ग तथा समांतर आरक्षण बदले जाने की वजह से आरक्षित प्रवर्गों में कुछ बदलाव हुआ है. ऐसे में पहले से तय समय पर परीक्षा लेना संभव नहीं है.
कोविड संक्रमण के मद्देनजर ग्रामविकास विभाग ने जिला परिषद के गट ‘क’ संवर्ग के तहत मार्च 2019 में रिक्त हुए आरोग्य सेवक, आरोग्य सेविका, प्रयोगशाला तंत्रज्ञ, औषध निर्माता तथा आरोग्य पर्यवेक्षक इन पांच संवर्गों के रिक्त पदों को भरने से संबंधित आदेश 14 जून 2021 को जारी किया था. जिसके अनुसार राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने सामाजिक व शैक्षणिक दृष्टि से पिछडे एसईबीसी संवर्ग के घटकों को खुले संवर्ग के आर्थिक रूप से पिछडे घटकों का लाभ देने का निर्णय 23 दिसंबर 2020 को लिया था. इसी दौरान 5 मई 2021 को सर्वोच्च न्यायालय ने सामाजिक व शैक्षणिक रूप से पिछडे एसईबीसी संवर्ग के आरक्षण से संबंधित कानून को रद्द कर दिया. ऐसे में इस संवर्ग की सीटें अब अनारक्षित प्रवर्ग में रूपांतरित हो गई है, जिसकी वजह से 2019 में रिक्त हुए पदों के लिए खुले प्रवर्ग के समांतर आरक्षण में बदलाव किया जाना है. इसी तरह अनुकंपा तत्व पर होनेवाली नियुक्तियों का प्रमाण कम कालावधी के लिए 10 प्रतिशत से बढाकर 20 प्रतिशत किया गया है. ऐसे में जिला परिषद द्वारा अनुकंपा भरती किये जाने व अन्य कारणों के चलते प्रवर्ग निहाय समांतर आरक्षण निहाय सीटों में बदलाव हो रहा है और अब इन नये बदलावों के अनुसार ही पदभरती किया जाना अपेक्षित है. इन तमाम बातों के मद्देनजर स्वास्थ्य महकमे में पद भरती की परीक्षा को कुछ समय के लिए आगे मुलतवी कर दिया गया है और अगले आदेशानुसार व संशोधित समयसारणी अनुसार यह परीक्षा ली जायेगी.