अमरावती

हमालपुरा में जुगार अड्डे पर रेड, 3 आरोपी गिरफ्तार

वरली-मटके के साहित्य समेत 4,680 रुपए बरामद

अमरावती/दि.21 – आज पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने राजापेठ पुलिस थाना हद में हमालपुरा में जुगार व वरली-मटके के अड्डे पर छापा मारकर 3 आरोपियों को वरली मटका खेलते हुए रंगे हाथ दबोचा. आरोपियों से 4 हजार 680 रुपए नगद व वरली-मटके के आंकडे लिखित चिट्टीयां बरामद की गई. गिरफ्तार आरोपियों में नरेंद्र गोपीनाथ जाधव (35, हमालपुरा), दिलीप मारोतराव वाघमारे (40, हमालपुरा), शिवाजी मधुकर अंधारे (59, हमालपुरा) का समावेश है. आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए राजापेठ पुलिस के हवाले किया गया है.
* फ्रेजरपुरा की जुगार रेड में 8 आरोपियों पर कार्रवाई
पुलिस आयुक्तालय के विशेष दल ने फ्रेजरपुरा पुलिस थाना हद में आने वाले राहुल नगर में जुगार रेड कर 8 आरोपियों पर कार्रवाई की. यहां अतुल ज्ञानेश्वर ढोकल (42, कल्याण नगर), अनिकेत गजानन वेरुलकर (22, राहुल नगर), अजय प्रदीप यावलीकर (24, राहुल नगर), सागर गजानन मानकर (30, राहुल नगर), अशोक सदाशिव राजगुरे (62, हनुमान नगर), राजेश सुरेश टेकाडे (42, गडगडेश्वर), सुनिल किसन मुले (38, पांढरकवडा), विक्की गौतम शिंदे (40, राहुल नगर) यह लोगों से पैसे लेकर मोबाइल कॉल के माध्यम से वरली-मटका अड्डा चलाते पाये गये. पुलिस ने आरोपियों के पास से 980 रुपए नगद, अलग-अलग कंपनियों के 22 मोबाइल, 11 कैल्युलेटर, प्रिंटर मशीन, वरली-मटके के हिसाब का रजिस्टर, पेन, सट्टा-पट्टी के आंकडे लिखि चिट्ठीयां ऐसा कुल 95 हजार 220 रुपए का माल जब्त कर आरोपियों को फ्रेजरपुरा पुलिस के हवाले किया है.

Back to top button