अमरावती/दि. 1– शहर के राजापेठ स्थित रेड्डीस इंग्लिश स्कूल की 10 वीं के विद्यार्थियों ने 100 फीसद परीक्षाफल की परंपरा इस वर्ष भी कायम रखी है. रिद्धी नीलेश सुने नामक छात्रा 95 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय से अव्वल रही है.
जयभारत शिक्षण प्रसार मंडल के अध्यक्ष शंकरराव हिंगासपुरे और संजय हिंगासपुणे ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों का अभिनंदन किया. साथ ही शाला की मुख्याध्यापिका शुभांगी आशीष भिडे ने भी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया. शाला के शत-प्रतिशत नतीजे की परंपरा कायम रखने में हम सफल हुए ऐसा उन्होंने कहा. कोरोनाकाल के बाद विद्यार्थियों में एकाग्रता, अभ्यास की गंभीरता, लेखनकार्य आदि अनेक समस्याओं से हम संघर्षरत थे. लेकिन फिर भी हमने विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए तैयार किया. शिक्षको ने इसके लिए कडी मेहनत की. विशेष बैचेस लेकर विद्यार्थियों की पढाई करवाई गई. ऐसा कहते हुए संस्था के अध्यक्ष शंकरराव हिंगासपुरे और संजय हिंगासपुरे ने शाला के सभी उत्तीर्ण विद्यार्थी व पालको का अभिनंदन किया है.