अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

रेड्डीज इंग्लिस स्कूल का वार्षिकोत्सव रहा बेहद शानदार

विद्यार्थियों ने दी एक से बढकर एक सांस्कृतिक प्रस्तूतियां

अमरावती/दि.23 – स्थानीय राजापेठ व पार्वती नगर स्थित रेड्डीज इंग्लिश स्कूल का वार्षिक स्नेह सम्मेलन विगत शनिवार 20 जनवरी को संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में संपन्न हुआ. वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता शंकरराव हिंगासपुरे की अध्यक्षता में आयोजित इस स्नेह सम्मेलन का उद्घाटन जिले की सांसद नवनीत राणा द्वारा किया गया है. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर बडनेरा के विधायक रवि राणा, जिलाधीश सौरभ कटियार, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी व विभागीय उपसंचालक शिवलिंग पटवे उपस्थित थे.
कार्यक्रम के प्रारंभ में गणमान्य अतिथियों के हाथों सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलन किया गया. जिसके उपरान्त शाला की छात्राओं ने सरस्वती स्तवन की प्रस्तूति दी एवं सभी प्रमुख अतिथियों का पुष्पगुच्छ व स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत किया गया. इस समय शाला की मुख्याध्यापिका शुभांगी भिडे ने अपने प्रास्ताविक भाषण के जरिए शाला की प्रगति एवं शाला द्वारा अपने विद्यार्थियों की शारीरिक व बौद्धिक विकास हेतु चलाये जाने वाले उपक्रमों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी. जिसके उपरान्त शाला के छात्र-छात्राओं ने एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तूति दी. जिनकी सभी उपस्थित गणमान्यों ने सराहना की. कार्यक्रम में संचालन संस्था के सचिव संजय हिंगासपुरे व आभार प्रदर्शन कविता ठाकरे द्वारा किया गया.

Back to top button