रेड्डीज इंग्लिश स्कूल का नतीजा रहा शत-प्रतिशत

अमरावती /दि.13– स्थानीय राजापेठ परिसर स्थित रेड्डीज इंग्लिश स्कूल में कक्षा दसवीं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा और शाला के सभी विद्यार्थी डिस्टींक्शन श्रेणी व प्रथम श्रेणी प्राप्त करते हुए उत्तीर्ण हुए है. जिसमें से आयुष बोरकर ने 95 फीसद, जयश्री पंजवानी ने 90 फीसद, श्रद्धा पवार ने 80 फीसद व संदेश किंगरानी ने 75 फीसद अंक हासिल कर शानदार सफलता प्राप्त की.
सभी सफल छात्र-छात्राओं का संस्थाध्यक्ष शंकरराव हिंगासपुरे व सचिव संजय हिंगासपुरे ने अभिनंदन करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी. साथ ही शाला की मुख्याध्यापिका शुभांगी भिडे ने बताया कि, शाला के किसी भी विद्यार्थी ने बाहर कोई निजि कोचिंग क्लास अथवा ट्युशन नहीं लगाई थी. बल्कि शाला द्वारा ही सभी विद्यार्थियों की अच्छे से तैयारी करवाई गई थी. जिसके लिए शाला के सभी शिक्षकों द्वारा जमकर मेहनत की गई.

Back to top button