अमरावती में रेडिरेकनर की दरों में 7.23 प्रतिशत की वृद्धि
सबसे अधिक ग्रामीण में दर बढे
* नगर पंचायत में सबसे कम वृद्धि
अमरावती/दि.1– 1 अप्रैल से राज्य में रेडिरेकनर के नये रेट लागू हो गये. अबकी बार राज्य में रेडिरेकनर की दरों में औसतन 5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. वहीं अमरावती में रेडिरेकनर की दरों में 7.23 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सबसे अधिक दर वृद्धि की गई है. वहीं नगर पंचायत क्षेत्र में रेडिरेकनर के रेट सबसे कम है. 2 वर्ष बाद राज्य सरकार ने रेडिरेकनर के रेट बढाये है. जिसका असर घर खरीदने वालों पर पडेगा. अब उन्हें महंगाई का सामना करना पडेगा.
राज्य में लागू हुए नये रेडिरेकनर के रेट अनुसार अमरावती जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रेडिरेकनर का प्रतिशत 8.45 से बढा है. प्रभाव क्षेत्र में 7.98 प्रतिशत, नगर पंचायत क्षेत्र में 5.58 प्रतिशत तो अमरावती महानगरपालिका क्षेत्र में 6.91 प्रतिशत बढा है, जो औसतन 7.23 प्रतिशत है. अमरावती के साथ ही पुणा जिले में भी रेडिरेकनर के दरों में भारी वृद्धि हुई है. यहां का रेडिरेकनर औसतन 10.15 प्रतिशत से बढाया गया है.
परिसर वृद्धि
ग्रामीण 8.45 प्रतिशत
प्रभाव क्षेत्र 7.98 प्रतिशत
नगर पंचायत/नगरपालिका 5.58 प्रतिशत
मनपा क्षेत्र 6.91 प्रतिशत
औसतन वृद्धि 7.23 प्रतिशत