अमरावतीमुख्य समाचार

घरेलू सिलेंडर के दाम घटायें

व्यापारियों को राहत, हमें क्यों नहीं

* गृहिणियों की जोरदार डिमांड
* 1100 रुपए में मिलता हैं इंधन
अमरावती/दि.14 – घरेलू गैस-सिलेंडर के दाम लगातार 3 माह से 1100 रुपए के करीब होने से गृहिणियां खास तौर से मोदी सरकार से नाराज नजर आ रही हैं. उन्होंने यह भी प्रश्न उठाया कि, व्यावसायिक सिलेंडर के दाम 3 बार कम कर दिये गये. घरेलू सिलेंडर के रेट कम क्यों नहीं किये जा रहे. आम लोगों का यह भी कहना है कि, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम दिनों-दिन कम हो रहे हैं. मगर मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल तथा सिलेंडर में आमजनों को राहत नहीं दे रही है.
* 3 वर्षों में दोगुणा रेट
एलपीजी सिलेंडर के रेट 3 साल पहले 500 रुपए थे. जो आज डबल से भी अधिक हो गये. अमरावती शहर में एलपीजी वितरक का जीएसटी मिलाकर बिल 1077-1080 रुपए आ रहा हैं. सिलेंडर लाने वाला हॉकर गृहणियों से 1100 रुपए लेता हैं. साफ है कि, एलपीजी के दाम 3 वर्ष पहले की तुलना में दोगुना से अधिक हैं.
* होटल के रेट कम होंगे क्या
गृहिणी शारदा डोंगरे ने कहा कि, व्यावसायिक सिलेंडर के दाम 2 माह में 150 रुपए कम हो गये हैं. मगर होटल वाले अपनी वस्तुओं के रेट कम नहीं करते, जबकि पहले की तुलना में खाद्य तेल व अन्य चीजों के दाम भी कम हुए हैं. उधर वंदना गजानन कोकाटे ने कहा कि, एलपीजी सिलेंडर के दाम कम होने चाहिए. कम से कम 100 रुपए की रियायत मिलनी चाहिए. त्यौहारों के सीजन में सिलेंडर के रेट बजट पर असर डालते हैं. कुछ ऐसी ही राय सुरेखा बाबूराव इंगले ने व्यक्त की. उनका कहना रहा कि, घरेलू सिलेंडर 1100 रुपए में लेना पड रहा हैं. सबसिडी बंद जैसी हो गई हैं. इस पर सरकार को विचार करना चाहिए. आम लोगों को पहले ही महंगाई का बडा दंश झेलना पडता हैं.

Related Articles

Back to top button