अमरावती/दि.17 – पिछले डेढ वर्षो से कोरोना महामारी की वजह से पहले ही लोग परेशान है और अपना व्यापार व नौकरी खो बैठे है. ऐसे में हर रोज लगने वाला डीजल, पेट्रोल, रसोईगैस के दाम बढा दिए गए है. जिससे नागरिकों की जेब पर अतिरीक्त भार पड रहा है. जीवनावश्यक वस्तुओं के दाम भी आसमान छू रहे है. उसी प्रकार बिजली के बिल भी शासन व्दारा कम नहीं किए गए. दिल्ली सरकार की तर्ज पर बिजली खरीदकर 200 यूनिट तक जनता का बिल माफ करे ऐसी मांग जनता दल सेक्युल व्दारा जिलाधिकारी से की गई है.
जनता दल सेक्युलर व्दारा इस आशय का निवेदन मिलिंद खंडारे के नेतृत्व में सौंपा गया और जीवनावश्यक वस्तुओं के दाम कम करने की मांग व बिजली के बिल कम करने तथा बिजली कनेक्शन नहीं काटे जाने की मांग जिलाधिकारी से की है. इस अवसर पर सारिका मिश्रा, कांता गोसावी, दुर्गा हिवराले आदि उपस्थित थे.