अमरावती

जीवनावश्यक वस्तुओं के दाम कम किए जाए

जिला कांग्रेस कमिटी ने जिलाधिकारी को सौंपा निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – केंद्र की भाजपा सरकार व्दारा बढ़ाई गई जीवनावश्यक वस्तुओं की कीमतों को कम करने की मांग बाबत अमरावती शहर जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन सौंपा गया.
निवेदन में बताया गया है कि भाजपा सरकार के गलत नियोजन के कारण जीवनावश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ाये जाने से संपूर्ण देश की जनता व विविध स्तर अत्यंत परेशान है. वहीं दर वृद्धि के कारण सामान्य जनता को परिवार चलाना कठिन हो गया है. इस परिस्थिति में भी भाजपा सरकार ने कुछ ही व्यापारियों के फायदे के लिए देश की जनता को रास्ते पर लाकर खड़ा किया है. देश में बेरोजगारी बड़े पैमाने पर बढ़ी है. महंगाई कम कर बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध किया जाए.इस संदर्भ में विरोधी पक्ष के देश के 19 समविचारी राजनीतिक पक्ष की एक साथ बैठक हुई.
बैठक में केंद्र शासन विरोध में निषेध व्यक्त किया गया व नियोजन किया गया कि सार्वभौमत्व, धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद व लोकशाही के हक की रक्षा उपलब्ध करवाने बाबत निवेदन दिया गया. इस समय अमरावती शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, विधायक सुलभाताई खोडके, पूर्व महापौर तथा नगरसेवक विलास इंगोले, महा.प्रदेश अपंग विकास सेल के अध्यक्ष किशोर बोरकर के नेतृत्व में प्रदीप हिवसे, सादिक शाह, राजु भेले, संजय वाघ, फिरोज खान,विनोद मोदी, दीपक लोखंडे, रमेश राजोटे, किशोर रायबोले, रज्जु बाबा, मंगेश येते, अभिनंदन पेंढारी, अरुण बनारसे, अशफाक खान, राजाभाऊ चौधरी, शेख रायलीवाले, शोभा शिंदे, वंदना कंगाले, अनिला काझी, राजा बांगडे, कांचन ग्रेसपुंजे, करीमा बाजी, जया बद्रे, भैय्यासाहब निचल, अभिनव अभ्यंकर, श्याम प्रजापति, निसार अहेमद खान, रजा खान, निलेश गुहे, संकेत कुलट, सागर देशमुख, मोहम्मद निजाम, देवदत्त गेडाम, प्रकाश पहुरकर दीपकसिंग सलुजा, जुबेर अहेमद, मुकेश धांडे, कल्पना परतेकी, निरज मेश्राम, संजय बोबडे, शेख सईद, सुरेश कनोजिया, नसीम खान, भास्कर रिठे, सुरेश धदावडे, प्रशांत महल्ले, मोहम्मद याकुब मामु, लक्ष्मी आगाम, लता पछेल, मंगला सयाम, गंगा सयाम, देवेन्द्र पोहोकार, शाहिन शाह, रफिकभाई चिकुवाले, संजिवनी दिक्षीत, पवन उर्फ छोटु वानखडे, आशा अघम, डॉ. आबीद हुसैन, बाबर कुरैशी, अब्दुल सलाम भाई, फारुख अमीर शेख आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button