प्रतिनिधि/ दि.७
अमरावती – कोरोना प्रादुर्भाव की वजह से इस बार पढाई ऑनलाइन शुरु की गई है. हकीकत में स्कूल कब शुरु होेंगे, इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है. इसके कारण राज्य सरकार ने कक्षा ९वीं से १२वीं के विद्यार्थियों की २५ प्रतिशत पढाई कम करने के आदेश दिए है. जिस तरह पढाई कम करने के आदेश दिए, उसी तरह स्कूल की फीस भी कम की जाए, इस मांग को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा. सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि ऑनलाइन क्लास लेते समय अन्य एक्टीवीटी, टर्म फीस, प्रयोग शाला, वाचनालय शुल्क, खेल प्रशिक्षण शुल्क, कम्प्यूटर कक्ष शुल्क आदि इन सभी बातों का समावेश नहीं होता मगर स्कूल जानबुझकर पालकों से यह फीस वसूल कर रहा है. पालकों के साथ यह सीधा अन्याय है, इसका परिणाम बच्चों के शैक्षणिक भविष्य पर होगा, इसके कारण कई बच्चे पढाई से वंचित रहेंगे, इसलिए फीस तय करते समय एक नियोजन कर शासनादेश में बदलाव किया जाए, सरकार ने दिए गए आदेश के अनुसार फीस के लिए परेशान न करे, ऐसे आदेश रहने के बाद भी कई स्कूल इस सरकारी निर्णय का अनादार कर रहे है, इस बात को गंभीरता से लेकर फीस में कटौती की जाए, ऐसी मांग करते समय शहराध्यक्ष हर्षल ठाकरे, प्रवीण डांगे, राम पाटिल, सुशिल पाचघरे, वेदांत तालन, सचिन बावनेर, विक्की पेठे, प्रणव जवंजाल आदि उपस्थित थे.