अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – डोंबिवली में 14 वर्षीय नाबालिग पर किये गए सामूहिक दुराचार की घटना को अंजाम देने वाले दुराचारियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर हेल्पिंग हैंड संगठन की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से गृहमंत्री अमित शाह को निवेदन भेजा गया.
निवेदन में बताया गया है कि, महाराष्ट्र राज्य के अलावा देशभर में महिलाओं की सुरक्षा खतरे में आ गई है. अनेक जगहों पर महिलाओं, लडकियों के साथ दुराचार की घटनाएं सामने आ रही हैं. इन घटनाओं को अंजाम देने वाले दुराचारियों को फांसी की सजा सुनाई जाए, वहीं महिला सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाने की मांग भी की गई. निवेदन सौंपते समय हेल्पिंग हैंड(एनजीओ) के भुषण दलाल, अर्थव नागपुरे, समर्थ रागिट, अर्थव शालिग्राम, प्रिती साहू, रिना जुनघरे, सर्वरी मनियार, जयु चांडक, रोशनी वाकडे, सोनाली देशमुख, सविता काकडे, लक्ष्मी पांडे, प्रगति निंभोरकर, भारती गायकवाड, अनिता वाहाणे, शिला कुरियर, प्रणिता इंगोले, शिल्पा वाहाणे, वृषाली काले उपस्थित थे.