अमरावती

वाहनों पर लगनेवाले रेडियम व बारकोड के दाम घटाये जाये

मोटर ट्रान्सपोर्ट कांग्रेस ने सौंपा आरटीओ को ज्ञापन

  • तीन गुना दाम वृध्दी को लेकर जताया निषेध

अमरावती/दि.19 – इन दिनों राज्य परिवहन आयुक्त के आदेश के चलते सभी वाहनों पर रेडियम लगाना अनिवार्य किया गया है, ताकि रात के वक्त पार्किंग लाईट बंद रहने के बावजूद सडक किनारे खडा वाहन दूर से दिखाई दे. साथ ही वाहन के फीटनेस प्रमाणपत्र हेतु वाहन पर बारकोड लगाना भी अनिवार्य किया गया है. लेकिन एक विशिष्ट कंपनी द्वारा उत्पादित रेडियम और बार कोड लगाने की ही सख्ती की गई है. साथ ही इस कंपनी ने अपने रेडियम और बारकोड की दरों में तीन गुना वृध्दी कर दी है. ऐसे में अब वाहनों पर रेडियम पट्टी लगाना और फिटनेस सर्टिफिकेट हेतु बारकोड लगवाना सभी तरह के वाहन चालकों हेतु काफी महंगा सौदा साबित हो रहा है. ऐसे में या तो संबंधित कंपनी को अपनी रेडियम पट्टी व बारकोड की दरें कम करने हेतु कहा जाये, या फिर किसी अन्य कंपनी की रेडियम पट्टी और बारकोड का प्रयोग करने की अनुमति दी जाये. इस आशय की मांग का ज्ञापन ऑल इंडिया मोटर ट्रान्सपोर्ट कांग्रेस द्वारा प्रादेशिक परिवहन अधिकारी के जरिये परिवहन आयुक्त के नाम सौंपे गये ज्ञापन में की गई है.
संगठन के जिलाध्यक्ष विजय शर्मा की अगुआई में प्रभारी आरटीओ देशमुख को सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया कि, पहले जहां बडे वाहनों पर 900 रूपये में सी-3 बारकोड व सीटी रेडियम टेप लगाये जाते थे. वहीं अब इसके लिए करीब पांच हजार रूपये खर्च होंगे. साथ ही आरटीओ फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए अलग से पैसा खर्च करना होगा. इसी तरह जिप, कार व मालवाहक वाहनों तथा ऑटो रिक्षा जैसे वाहनों के लिए भी अब पहले की तुलना में तीनगुना अधिक राशि खर्च करनी पड रही है. विगत एक वर्ष से कोविड महामारी के चलते लगभग सभी तरह के व्यवसायिक व मालवाहक वाहनों का कामकाज बंद है. ऐसे में यह अनाप-शनाप वृध्दि सभी वाहन मालिकों के लिए काफी भारी पड रही है. अत: रेडियम उत्पादक कंपनी को रेडियम के दाम कम करने हेतु कहा जाये, अन्यथा किसी अन्य रेडियम कंपनी को इस काम की अनुमति दी जाये. साथ ही जब तक इस विषय पर निर्णय नहीं होता, तब तक रेडियम लगाने की अनिवार्यता को स्थगित रखा जाये.
ज्ञापन सौंपते समय सुभाष यादव, अफसर भाई, जकिउल्ला खान, विलास लिखीतकर, शकील भाई, सत्तार सेठ, राजू डेहनकर, शैलेश राठी, गोविंद साहू, मुन्ना राऊत, रामदास बोयत, प्रवीण बिजोरे, अशोक देशमुख, रोहन जाधव सहित मोटर ट्रान्सपोर्ट कांग्रेस, मालधक्का एसोसिएशन व लाईट वेहिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button